---विज्ञापन---

IND vs IRE: अर्शदीप सिंह ने बदल दिया मैच का रुख, वर्ना भारी पड़ जातीं गायकवाड़ की ये 2 चूक

India vs Ireland 2nd T20i: क्रिकेट के मैच में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। पल-पल बदलता मैच दर्शकों की नसों में रोमांच भर देता है। कुछ ऐसा ही नजारा भारत-आयरलैंड के बीच रविवार को डबलिन में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में सामने आया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 21, 2023 00:05
Share :
India vs Ireland 2nd T20i Ruturaj Gaikwad Dropped Andrew Balbirnie Catch
India vs Ireland 2nd T20i Ruturaj Gaikwad Dropped Andrew Balbirnie Catch

India vs Ireland 2nd T20i: क्रिकेट के मैच में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। पल-पल बदलता मैच दर्शकों की नसों में रोमांच भर देता है। कुछ ऐसा ही नजारा भारत-आयरलैंड के बीच रविवार को डबलिन में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में सामने आया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने एक बार तो टीम इंडिया की धड़कनें बढ़ा दीं, लेकिन अर्शदीप सिंह ने मैच का रुख बदल दिया।

एंड्रयू बालबर्नी ने बढ़ाई चिंता 

दरअसल, आयरलैंड के ओपनर एंड्रयू बालबर्नी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने की जद्दोजहद कर रहे थे। बालबर्नी ने 13वें ओवर में पचासा ठोक डाला। बालबर्नी की शानदार बल्लेबाजी देख टीम इंडिया की चिंता बढ़ने लगी। 14 ओवर बाद आयरलैंड को 6 ओवर में 84 रन बनाने थे। जोकि बालबर्नी की शानदार बल्लेबाजी के चलते मुमकिन भी लग रहे थे। 15वें ओवर में स्ट्राइक पर आए बालबर्नी ने तीसरी गेंद पर करारा छक्का ठोक डाला। इस शानदार छक्के को देख अर्शदीप सिंह के होश उड़ गए। अब अगली गेंद अर्शदीप ने चतुराई से फेंकी।

---विज्ञापन---

अर्शदीप सिंह की चतुराई भरी गेंदबाजी 

उन्होंने इसे ऑफ स्टंप के बाहर रखा, जिस पर बालबर्नी ने लेंथ तक जाते हुए बल्ला लगाया और बॉल उनके बल्ले का किनारा लेते हुए पीछे उड़ गई। यहां खड़े विकेटकीपर संजू सैमसन ने कोई गलती नहीं की और शानदार कैच पकड़कर बालबर्नी को पवेलियन रवाना कर दिया। बालबर्नी इस कैच के बाद काफी निराश दिखाई दिए।

उन्हें खुद पर गुस्सा जताते हुए रिएक्ट किया। अर्शदीप ने ये विकेट लेते ही टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिला दी। बालबर्नी ने 51 गेंदों में 5 चौके-4 छक्के ठोक कुल 72 रन कूटे। हालांकि निचले क्रम में मार्क अडायर ने थोड़ी बहुत कोशिश की, लेकिन ये नाकाफी रही।

Ruturaj Gaikwad dropped Andrew Balbirnie catch

Ruturaj Gaikwad dropped Andrew Balbirnie catch

रुतुराज गायकवाड़ ने दो बार कैच किए ड्रॉप 

खास बात यह है कि बल्लेबाजी में शानदार पारी खेलने वाले रुतुराज गायकवाड़ ने एक बार नहीं, बल्कि दो बार एक ही गलती की। उन्होंने बालबर्नी का कैच दो बार ड्रॉप किया। पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर जब बालबर्नी महज 15 रन बनाकर खेल रहे थे, तब गायकवाड़ से एक्स्ट्रा कवर पर उनका कैच ड्रॉप हो गया। इसके बाद 14वें ओवर में एक बार फिर गायकवाड़ ने उनका कैच ड्रॉप किया। इस बार उन्होंने डीप मिडविकेट पर आसान कैच टपका दिया। यदि गायकवाड़ ये कैच पकड़ लेते तो बालबर्नी इतनी बड़ी पारी नहीं खेल पाते और टीम इंडिया को ब्रेकथ्रू मिल जाता। बहरहाल, अंत भला तो सब भला…टीम इंडिया ने ये मैच 33 रनों से जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 21, 2023 12:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें