Wednesday, 24 April, 2024

---विज्ञापन---

IND vs ENG: सेमीफाइनल में हार के बाद सुनील गावस्कर का बड़ा बयान- ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान

नई दिल्ली: भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारतीय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 168 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स और कप्तान जोस बटलर ने तूफान मचाते हुए 16 ओवर में ही 10 विकेट […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 10, 2022 23:06
Share :
T20 World Cup 2022 Semi Final IND vs ENG Hardik Pandya Sunil Gavaskar
T20 World Cup 2022 Semi Final IND vs ENG Hardik Pandya Sunil Gavaskar

नई दिल्ली: भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारतीय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 168 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स और कप्तान जोस बटलर ने तूफान मचाते हुए 16 ओवर में ही 10 विकेट से जीत दिला दी। मैच के बाद भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की शर्मनाक हार पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस हार के तुरंत बाद कुछ ‘रिटायरमेंट’ हो सकते हैं।

हार्दिक पांड्या को मिल सकती है कप्तानी

गावस्कर ने यह भी कहा कि हार्दिक पांड्या के खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कप्तान के रूप में पदभार संभालने की संभावना है क्योंकि उन्होंने कप्तान के रूप में अपने पहले वर्ष में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जीतकर खुद को एक लीडर के रूप में साबित किया था।

अभी पढ़ें IND vs ENG: सदमे में हूं- निराश और आहत हूं…सेमीफाइनल में करारी हार के बाद हार्दिक पांड्या ने दिया ये बयान

 

30 साल पार के खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर मैच के बाद के शो में कहा- “कप्तान के रूप में अपने पहले असाइनमेंट पर इंडियन प्रीमियर लीग जीतने के बाद उन्होंने (BCCI) हार्दिक पांड्या को अगले कप्तान के रूप में चिह्नित किया होगा। हार्दिक पांड्या निश्चित रूप से भविष्य में टीम की कमान संभालेंगे। इसके साथ ही कुछ रिटायरमेंट भी होंगे।”

 

अभी पढ़ें IND vs ENG: बटलर ने दौड़कर ले लिए 4 रन, शमी की खराब फील्डिंग पर भड़क गए रोहित शर्मा, देखें वीडियो

दिग्गज क्रिकेटर ने आगे अपनी बात पर जोर देकर कहा कि अधिकांश खिलाड़ी अपने 30 के दशक के मध्य में हैं और उन्हें यकीन नहीं है कि वे इस प्रारूप में कब तक खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा- “खिलाड़ी इस पर विचार कर रहे होंगे। 30 के दशक के मध्य में कई खिलाड़ी हैं जो भारतीय T20I टीम में अपनी स्थिति पर पुनर्विचार करेंगे।” क्रिकेट फैंस ने भी गावस्कर का पक्ष लिया। अगला टी 20 विश्व कप 2024 में खेला जाएगा और तब तक कई खिलाड़ी 40 के करीब होंगे। देखना होगा कि टीम इंडिया में अब किस तरह का बदलाव नजर आता है।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 10, 2022 08:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें