Who is Tanzim Hasan Sakib IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश के बीच कोलंबो में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश के एक तूफानी गेंदबाज ने डेब्यू किया। बांग्लादेश की ओर से 20 साल के गेंदबाज तंजीम हसन को पहली बार अपने देश के लिए खेलने का मौका मिला। उन्होंने पहले ही ओवर से शानदार गेंदबाजी की।
तंजीम ने पहले ओवर में अपने डेब्यू का बड़ा विकेट चटकाया। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को महज 2 गेंदों में डक पर पवेलियन रवाना कर दिया। इसके बाद उन्होंने तीसरे ओवर में तिलक वर्मा को बोल्ड कर दिया। तंजीम की अंदर आती गेंद स्टंप पर रखी गिल्लियां बिखेर गई। आखिर ये 20 साल का गेंदबाज कौन है? आइए जानते हैं…
इमर्जिंग एशिया कप में चमके
तंजीम हसन बांग्लादेश के लिए अंडर-17 खेल चुके हैं। वह अंडर-19 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा रह चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने इमर्जिंग कप में हिस्सा लिया था। जहां उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 मैचों में 9 विकेट चटकाए थे। भारत के खिलाफ उन्होंने 58 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
Tanzim Hasan Sakib a 20 year old young bowler for Bangladesh 🇧🇩
Shining 2 wickets in 2 overs
#INDvBAN pic.twitter.com/DhO6mRD6HH---विज्ञापन---— GyanGainer (@techind34820937) September 15, 2023
किस्मत से हुई थी एशिया कप में एंट्री
तंजीम की एशिया कप में एंट्री किस्मत से हुई। दरअसल, बांग्लादेश के तेज गेंदबाज एबादोत हुसैन पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में घुटने में लगी चोट के कारण आगामी एशिया कप से बाहर हो गए थे। उनकी जगह तेज गेंदबाज तंजीम हसन को रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया था।
तंजीम के पास 37 मैचों में 57 लिस्ट ए विकेट हैं। उन्होंने पिछले सीजन में अबाहानी लिमिटेड को ढाका प्रीमियर लीग जीतने में मदद करने के लिए 17 विकेट भी लिए थे। तंजीम 2020 अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के सीनियर टीम में शामिल होने वाले नौवें सदस्य हैं।