नई दिल्ली: भारत-बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पहला मुकाबला ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में रविवार को खेला गया। इस मैच में भले ही टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी देखने को मिली हो, लेकिन विराट कोहली ने अपनी शानदार फील्डिंग से करोड़ों प्रशंसकों का दिल जीत लिया।
शाकिब अल हसन को किया आउट
ये नजारा 24वें ओवर में देखने को मिला। शाकिब अल हसन 37 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे थे। टीम का स्कोर 95 रन हो चुका था और जीत के लिए 92 रन की जरूरत थी। एक-एक रन के लिए चल रही जद्दोजहद के बीच वाशिंगटन सुंदर ने जैसे ही इस ओवर की तीसरी गेंद डाली, शाकिब ने इसे मिडविकेट के ऊपर से उड़ाने की कोशिश की, लेकिन यहां खड़े फील्डर विराट कोहली ने छलांग लगाई और एक हाथ से ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा कि क्रिकेटप्रेमियों ने दांतों तले अंगुली दबा ली। आखिरकार शाकिब को कैच आउट होने के बाद पवेलियन लौटना पड़ा।
https://twitter.com/Trend_VKohli/status/1599375152193900544
We bet you will watch this more than once 🤩@imVkohli pulled off a screamer in the field to send 🇧🇩’s Shakib Al Hasan back in the dugout 🤯
Rate this fielding effort from 💯 to ♾️#TeamIndia #BANvIND #SonySportsNetwork #ViratKohli pic.twitter.com/k26VqoMgwb
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 4, 2022
विराट कोहली इस मैच में बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके और 15 गेंदों में महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने एक चौका ठोका। शाकिब अल हसन ने उन्हें लिटन दास के हाथों कैच करा पवेलियन का रास्ता दिखाया।
और पढ़िए – Turning Point: केएल राहुल ने टपका दिया मेहदी हसन का कैच, यहीं से पलट गया मैच, देखें वीडियो
टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी पर सवाल
पहले वनडे में भारत की खराब बल्लेबाजी पर सवाल खड़े हो गए हैं। श्रेयस अय्यर 24, वाशिंगटन सुंदर 19 और कप्तान रोहित शर्मा 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शिखर धवन 7, शार्दुल ठाकुर 2, शाहबाज अहमद डक पर आउट हुए। मोहम्मद सिराज ने 9 और कुलदीप सेन ने 2 रन बनाए।
https://twitter.com/RamPratapReddy/status/1599382135236096005
भारतीय टीम की ओर से सिर्फ केएल राहुल ही अच्छी बल्लेबाजी कर सके। स्टार बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पांचवें नंबर पर उतरे विकेटकीपर केएल ने 70 गेंदों में 5 चौके-4 छक्के ठोक 73 रन कूटे। टीम इंडिया 41.2 ओवर में महज 186 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं एबादत होसेन ने 8 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By