---विज्ञापन---

IND vs BAN: विराट कोहली का ये खूबसूरत छक्का आपका दिल जीत लेगा..बार-बार देखोगे

IND vs BAN: टी 20 वर्ल्ड कप में आज भारत और बांग्लादेश के बीच अहम मैच जारी है। पहले खेलते हुए भारत ने 20 ओवर के बाद बोर्ड पर 184 रन बनाए हैं। भारत के लिए केएल राहुल ने 590 और विराट कोहली ने 64 रनों की जरूर पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 30 रनों […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Nov 3, 2022 11:05
Share :
IND vs BAN Virat Kohli beautiful six
IND vs BAN Virat Kohli beautiful six

IND vs BAN: टी 20 वर्ल्ड कप में आज भारत और बांग्लादेश के बीच अहम मैच जारी है। पहले खेलते हुए भारत ने 20 ओवर के बाद बोर्ड पर 184 रन बनाए हैं। भारत के लिए केएल राहुल ने 590 और विराट कोहली ने 64 रनों की जरूर पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 30 रनों को योगदान दिया। टीम के लिए रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए और 2 रन बनाकर आउट हुए।

रोहित-राहुल के आउट होने के बाद विराट कोहली ने पारी संभाली और टीम को 184 तक पहुंचाया। कोहली के बल्ले से 6 चौके चौर 1 छक्का भी निकला। विराट की इस पारी में सिर्फ 1 आया, जो बेहद खूबसूरत था, इस छक्के को देख आप भी विराट के दीवाने हो जाएंगे।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें IND vs BAN: केएल राहुल के थ्रो ने बदल दिया मैच, एक हाथ से पिकअप कर 34 मीटर दूर से तीर की तरह विकेट को भेदा, देखें वीडियो

विराट ने लगाया खूबसूरत छक्का

दरअसल, बांग्लादेश की तरफ से महूमद हसन 19वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की अंतिम गेंद थी और क्रीज पर विराट थे। ओवर पिच गेंद गिरते ही विराट ने तीर की तरह सीधा गेंदबाज के ऊपर से long on पर छक्का जड़ दिया। इस शॉट में कोहली ने जबरदस्त टाइमिंग दिखाई। छक्के को देख गेंदबाज भी हैरान रह गया।

---विज्ञापन---

बांग्लादेश के खिलाफ विराट ने टी-20 इंटरनेशनल करियर की 36वीं फिफ्टी कंपलीट की है। इसके साथ ही विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने महेला जयवर्धन को पछाड़ा है।

अभी पढ़ें IND vs BAN:  बारिश रुकते ही रंग में लौटी टीम इंडिया, बांग्लादेश को 5 रन से हराया

ये हैं दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत– केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), आर अश्विन, मो. शमी, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह।

बांग्लादेश– नजमुल होसैन, लिटन दास, शाकिब अल हसन, अफीफ होसैन, नूरुल हसन, मोसदेक होसैन, यासिर अली, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद और शरीफुल इस्लाम।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 02, 2022 03:55 PM
संबंधित खबरें