IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट जिताकर रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे एक बेहतरीन ऑलराउंडर क्यों हैं। अश्विन ने श्रेयस अय्यर के साथ मुश्किल समय में मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने 4 चौके-1 छक्का ठोक नाबाद 42 रन जड़कर टीम इंडिया को 3 विकेट से जीत दिलाई। इस प्रदर्शन के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की।
बांग्लादेशी फैन ने मोमिनुल हक को अवॉर्ड देने की करी मांग
अश्विन द्नारा शेयर की गई इस तस्वीर पर एक बांग्लादेशी फैन ने कुछ ऐसा कमेंट किया जिसपर अश्विन का रिएक्शन भी आया। दरअसल, एक फैन ने कमेंट करते हुए अश्विन को ट्रोल करने की कोशिश की, शख्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आपको प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मोमिनुल हक को देना चाहिए था, जिसने उस कैच को गिरा दिया, वरना भारतीय टीम 89 रन पर आउट हो जाती।’
और पढ़िए – आपको मिस्टर 360 डिग्री किसने बनाया है? Suryakumar Yadav ने आखिरकार खोल ही दिया ये बड़ा राज
अश्विन ने ट्रोल को दिया करारा जवाब
इस ट्रोल को जवाब देते हुए अश्विन ने कहा कि मुझे लगा था कि मैं तुम्हें ब्लॉक कर चुका हूं, माफी चाहूंगा वो दूसरा है उसका नाम क्या है? हां डेनियल अलेक्जेंडर। कल्पना करो कि अगर भारत क्रिकेट नहीं खेलता तो तुम दोनों क्या ही करते।’
और पढ़िए – Babar Azam ने कराची में मचाया कहर, तोड़ डाला बड़े-बड़े कप्तानों के रिकॉर्ड
और पढ़िए – AUS vs SA: किस्मत हो तो Elgar जैसी, सीधे स्टंप में टकरा रही थी गेंद, फिर भी नहीं गिरा विकेट, देखें
और पढ़िए – IPL 2023: MS Dhoni OR Stokes..कौन होगा CSK का कप्तान? Chris Gayle ने दिया सटीक जवाब
Oh no ! I thought I blocked you, oh sorry that’s the other guy. 🤔🤔🤔 what’s his name?? Yes Daniel Alexander that’s the name !!
Imagine what you both would do if India dint play cricket😂😂 https://t.co/FFqBvAPtDh— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) December 25, 2022
बिना लड़ाई के हारना पसंद नहीं- अश्विन
वहीं मैच के बाद अश्विन ने कहा कि- “मैं बिना लड़ाई के हारना पसंद नहीं करता। मैंने 8 साल की उम्र से हमेशा खुद को कठिन परिस्थितियों में रखा है। इसलिए मैं हर दिन कोशिश करता हूं और लड़ता हूं। मैं अपनी टीम के हर सदस्य की तरह हारना पसंद नहीं करता।” ये दो मौके हैं जहां मैं सही जगह काम आया।” “ऐसा करके बहुत खुशी हुई।”
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By