---विज्ञापन---

IND vs BAN ODI: धाकड़ बल्लेबाज को मिली टीम इंडिया में जगह…अकेला ही छुड़ा सकता है बांग्लादेश के छक्के..

IND vs BAN ODI: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में मध्यप्रदेश के तूफानी बल्लेबाज रजत पाटीदार को मौका मिला है। वह लंबे-लंबे छक्के लगाने में माहिर हैं। अगर उनका फॉर्म जारी रहा तो वह अकेले के दम पर मैच पलटने की क्षमता रखते हैं। अच्छी बात ये है कि इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी में […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Nov 24, 2022 17:25
Share :
IND vs BAN ODI Rajat patidar selected in Team India
IND vs BAN ODI Rajat patidar selected in Team India

IND vs BAN ODI: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में मध्यप्रदेश के तूफानी बल्लेबाज रजत पाटीदार को मौका मिला है। वह लंबे-लंबे छक्के लगाने में माहिर हैं। अगर उनका फॉर्म जारी रहा तो वह अकेले के दम पर मैच पलटने की क्षमता रखते हैं। अच्छी बात ये है कि इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी में रजत का बल्ला आग उगल रहा है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि वह बांग्लादेश के छक्के छुड़ा सकते हैं।

रजत पाटीदार ने दिग्गजों को छोड़ा पीछे

मौजूदा समय में भारतीय टीम में चल रहे कॉम्पिटीशन को देखते हुए जगह बनाना बहुत बड़ी बात है, लेकिन रजत पाटीदार ने अपने प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह बनाई है। बीसीसीआई ने जब टीम का ऐलान किया तो उसमें संजू सैमसन, दीपक हुड्डा जैसे नाम नहीं थे, जबकि पाटीदार को जगह मिली। आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच वनडे सीरीज 4 दिसंबर से खेली जाएगी।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें पिता के नक्शेकदम पर बेटा…धाकड़ बैटर के बेटे ने अपनी पहली पारी में जड़ा शतक

इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं रजत पाटीदार

रजत पाटीदार इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं। घरेलू क्रिकेट में पिछली 10 पारियों में 398 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से पांच अर्द्धशतकीय पारियां निकलीं। पाटीदार का इस बीच टॉप स्कोर नाबाद 92 रन रहा है।

---विज्ञापन---

पहले रणजी ट्रॉफी जिताई..अब विजय हजारे में मचा रहे धमाल

रजत पाटीदार पिछले 2 सालों से जबरदस्त फॉर्म में हैं। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था, लिहाटा एमपी विजेत बना। इसके बाद रजत ने शैयद मुश्ताक अली ट्राफी में धूम मचाई और अब विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनके इसी फॉर्म को देखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया है।

आईपीएल में धमाल मचा चुके हैं रजत पाटीदार

तूफानी बल्लेबाज रजत पाटीदार आईपीएल में धमाल मचा चुके हैं। रजत ने 12 मैच खेलते हुए 11 पारियों में 40.4 की औसत से 404 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्द्धशतक भी निकले। आईपीएल में उनका बेस्ट स्कोर 112 है। आईपीएल में रजत 144.29 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जो शानदार माना जाता है।

अभी पढ़ें IND vs NZ 1st ODI: Umran Malik की एंट्री..संजू सैमसन बाहर…वसीम जाफर ने चुनी प्लेइंग 11

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, ईशान किशन, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Nov 24, 2022 02:59 PM
संबंधित खबरें