IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच ढाका में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार टेस्ट क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल इस मैच में 17 रन बनाते ही उनके टेस्ट क्रिकेट में 7 हजार रन पूरे हो गए हैं। वे ऐसा करने वाले भारत के सांतवे बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी डॉन ब्रेडमैन को भी पीछे छोड़ दिया है। वे विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के क्लब में शामिल हो गए हैं।
चेतेश्वर पुजारा ने सर डॉन ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे
चेतेश्वर पुजारा अब टेस्ट क्रिकेट में सात हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उन्होंने अपने 98वें टेस्ट मैच में ये उपलब्धि हासिल की। अपनी इस उपलब्धि के साथ ही पुजारा ने महान बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ दिया है। सर डॉन ब्रैडमैन ने कुल 52 टेस्ट मैच खेले थे, जिनमें उन्होंने 6996 रन बनाए थे। वहीं पुजारा के 7008 रन हो गए हैं इसके हिसाब से उन्होंने ब्रेडमैन को भी पीछे छोड़ दिया है।
भारत के टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
सचिन – 15921
द्रविड़ – 13265
गावस्कर – 10122
लक्ष्मण – 8781
सहवाग – 8503
कोहली – 8099*
गांगुली – 7212
पुजारा- 7008
और पढ़िए – IND vs BAN: Taijul Islam ने गेंद से बरपाया कहर, घुमती हुई बॉल से KL Rahul को किया आउट, देखें वीडियो
Cool Che 🙌🙌
7000 Test runs and counting for @cheteshwar1 👏👏#BANvIND #TeamIndia pic.twitter.com/LBaGXQIT8q
— BCCI (@BCCI) December 23, 2022
जबरदस्त फॉर्म में हैं पुजारा
टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस समय शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पुजारा ने एक शतकीय पारी भी खेली थी। चटगांव टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 90 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 102 रनों की पारी खेली थी। हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में वो तैजुल इस्लाम की गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
और पढ़िए – – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By