नई दिल्ली: भारत-बांग्लादेश के बीच टी 20 वर्ल्ड कप के तहत बुधवार को खेले गए मुकाबले में खासा विवाद हो गया। बांग्लादेश के कप्तान अंपायर्स से डिस्कस करते नजर आए। हालांकि बांग्लादेश की हार के बाद उनके क्रिकेट फैंस ये आरोप लगा रहे हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ चीटिंग हो गई। मैदान पर फिसलन होने के बावजूद मैच को जल्दी शुरू करवाया गया। हालांकि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने बारिश के बाद मैच को फिर से जल्दी शुरू करने के बारे में शिकायत करने से इनकार कर दिया। इसके बजाय उन्होंने कहा कि वे डीएलएस मेथड से दिए गए टार्गेट का पीछा करते हुए घबरा गए। उन्हें लगा कि ज्यादातर टीमों ने ऐसा ही किया होगा।
अभी पढ़ें – IND vs BAN: ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से लिटन दास ने रचा इतिहास, एक कैलेंडर ईयर में ठोक डाले इतने रन
ड्रेसिंग रूम में किसी ने भी बात नहीं की
सात ओवर में बांग्लादेश 0 विकेट पर 66 रन बना चुका था। बांग्लादेश की टीम डीएलएस के बराबर स्कोर से 17 आगे थी। जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो लिटन दास पहली दो गेंदों पर दौड़ते हुए दो बार फिसले। उनमें से दूसरे ने उन्हें अपना विकेट गंवा दिया। शाकिब ने मैच को फिर से शुरू करने के बारे में कहा- “हमारे ड्रेसिंग रूम में किसी ने भी फेयर या अनफेयर के बारे में बात नहीं की।” “हम खेलना चाहते थे। हम जीतना चाहते थे। सभी ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की, लेकिन हम टार्गेट को हासिल नहीं कर पाए।”
India go on top of the Group 2 table with three wins 🔝#T20WorldCup Standings 👉 https://t.co/cjmWWRz68E pic.twitter.com/D7pFFGhHud
— ICC (@ICC) November 2, 2022
अंपायर यही फैसला करते हैं
शाकिब से पूछा गया कि शुरुआती हालात कैसे थे, क्या वह चाहते थे कि मैच 10-15 मिनट बाद शुरू हो जाए? शाकिब ने कहा, ‘अंपायर यही फैसला करते हैं। “हम यह निर्णय नहीं लेते हैं। हम वहां क्रिकेट खेलने के लिए हैं। दोनों टीमें पूरे 20 ओवर खेलना चाहती थीं। दुर्भाग्य से बारिश से मैच बाधित हुआ। मैं खुश हूं कि दोनों टीमों ने जिस तरह से खेला। यह सही भावना से खेला गया। दोनों टीमें वास्तव में खेलीं। मानते हैं कि हम 2016 विश्व कप की तरह बहुत करीब थे, लेकिन काफी करीब नहीं थे।” शाकिब ने आगे कहा, “जितनी बारिश हुई थी, उतनी ही थोड़ी फिसलन थी।” “लेकिन आम तौर पर यह गेंदबाजी पक्ष के बजाय बल्लेबाजी पक्ष के अनुकूल होती है। हमें इसे बहाना नहीं बनाना चाहिए।”
Shakib falls 👀
Bangladesh's task gets tougher 😮#T20WorldCup | #INDvBAN | 📝: https://t.co/vDRjKdX56F pic.twitter.com/RrQZODp3tY
— ICC (@ICC) November 2, 2022
लिटन दास को सावधान रहना चाहिए था
शाकिब ने यहां तक कहा कि लिटन दास पहली बार फिसलने के बाद अवेयरनैस दिखा सकते थे। उन्हें शायद पिच के किनारे पर दौड़ना चाहिए था न कि घास पर। दूसरा रन लेते समय लिटन फिसल गए लेकिन पहली बार की तरह नहीं गिरे जब उनकी कलाई में चोट भी लग गई। शाकिब ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि लिटन फिसल गया, लेकिन मुझे नहीं पता कि वह पिच पर दौड़ा या पिचों के बीच घास में।” “अगर वह घास पर दौड़ता, तो उसे सावधान रहना चाहिए और अगली बार पिच पर दौड़ना चाहिए था।”
https://twitter.com/000insect/status/1587777989432975361
टी20 मैच हर ओवर में बदलते हैं
शाकिब ने मैच शुरू होने के बाद बल्लेबाजी में अनुभव की कमी और घबराहट का संयोजन होने की बात कही। उन्होंने कहा- “हम ड्रेसिंग रूम में काफी आराम कर रहे थे। हमें पता था कि हमारे रास्ते में क्या आ रहा है। जब हमें 9 ओवर में 85 रन बनाने का लक्ष्य मिला, तो हमने कहा कि हम उसे हाथ में विकेट लेकर उसे पूरा कर लेंगे।
Bangladesh lose two quick wickets after the rain break 😯#T20WorldCup | #INDvBAN | 📝: https://t.co/vDRjKeeGvf pic.twitter.com/eOrgwV0y8r
— ICC (@ICC) November 2, 2022
अभी पढ़ें – IPL 2023: पंजाब किंग्स ने बदला कप्तान, मयंक अग्रवाल को हटाकर इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी
भुवनेश्वर कुमार ने तब तक तीन ओवर फेंक लिए थे। शाकिब ने कहा- आप उस चुनौती को स्वीकार करते हैं और उसका पीछा करते हैं। दुर्भाग्य से, हम ऐसा नहीं कर सके। हो सकता है कि हम मध्य क्रम में बहुत अधिक शॉट खेलकर घबरा गए। हमने दो-तीन ओवरों में गति खो दी। नुरुल हसन और तस्कीन अहमद जीत दिला सकते थे। टी20 मैच हर ओवर में बदलते हैं। अगर आप आखिरी दो ओवरों को देखें, तो कई टीमें अब अंतिम दो ओवरों में 30 रन बना सकती हैं। हम ऐसा नहीं कर सके, लेकिन हम इस खेल से काफी सकारात्मकता ले सकता हूं।”
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By