नई दिल्ली: पंजाब किंग्स कप्तानी में बदलाव की तैयारी कर ली है। टीम ने मयंक अग्रवाल की जगह शिखर धवन को कप्तानी सौंप दी है। बुधवार को पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी की बोर्ड मीटिंग में इसे मंजूरी दे दी गई। पंजाब किंग्स ने ट्वीट कर कहा- गब्बर पंजाब किंग्स के शिखर पर होंगे। नए कप्तान का स्वागत है। अगले पिछले सीजन में धवन के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए यह विचार काफी समय से फ्रैंचाइजी में चल रहा था।
अभी पढ़ें – IND vs BAN: क्या बांग्लादेश के साथ हो गई चीटिंग? शाकिब अल हसन ने दिया बड़ा बयान
15 नवंबर है आखिरी तारीख
नीलामी के लिए जारी किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर है। नीलामी दिसंबर के तीसरे सप्ताह में होगी। कहा जा रहा है कि मयंक अग्रवाल की जगह धवन को कप्तानी सौंपने के पीछे व्हाइट बॉल क्रिकेट में धवन का बढ़ता कद है। धवन एकदिवसीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
धवन और जॉनी बेयरस्टो करें ओपनिंग
हाल ही में उन्हें न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज के लिए भी कप्तान नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही मैनेजमेंट चाहता है कि धवन और जॉनी बेयरस्टो नियमित रूप से ओपनिंग करें। मयंक का खुद सलामी बल्लेबाज होने के कारण कप्तान होने के अलावा बल्लेबाजी क्रम पर फैसला करना मुश्किल काम होता जा रहा था।
Gabbar will be at the 𝗦𝗵𝗶𝗸𝗵𝗮𝗿 for Punjab Kings! 🗻#SherSquad, welcome your 🆕 Skipper, Jatt ji! ♥️🤩#ShikharDhawan #CaptainGabbar #SaddaPunjab #PunjabKings @SDhawan25 pic.twitter.com/BjEZZVVGrw
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) November 2, 2022
वह पिछले साल फ्रैंचाइजी के दो रिटेंशन में से एक थे। उन्हें 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था। भारत के सलामी बल्लेबाज ने 12 पारियों में 16.33 की औसत से महज 196 रन बनाए। इसके विपरीत बेयरस्टो ने 11 मैचों में 23 की औसत से 253 रन बनाए थे। धवन टीम के सर्वोच्च स्कोरर थे। उन्होंने 14 मैचों में 38.33 की औसत से 460 रन बनाए।
पहले बात की जाएगी
मयंक को रिलीज किया जाएगा या नहीं, इस पर बेयरस्टो की सीरीज के लिए उपलब्धता के बारे में पूरी जानकारी के बाद ही फैसला लिया जाएगा। उनकी चोट स्पष्ट रूप से बहुत गंभीर रही है और आईपीएल में उनकी भागीदारी की गारंटी नहीं है। फ्रेंचाइजी के एक सूत्र ने कहा, “हम मयंक को रिलीज करने पर फैसला लेने से पहले उनसे बात करेंगे।” संयोग से अनिल कुंबले का मुख्य कोच के रूप में तीन साल का अनुबंध पिछले महीने की शुरुआत में समाप्त होने के बाद रिन्यू नहीं हुआ था।
अभी पढ़ें – IND vs BAN: ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से लिटन दास ने रचा इतिहास, एक कैलेंडर ईयर में ठोक डाले इतने रन
विश्व कप और ऑस्ट्रेलिया से इंग्लैंड के एशेज विजेता कोच ट्रेवर बेलिस उनकी जगह पर आए हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे प्रतियोगिता के बीच जब कोचिंग स्टाफ के भारत आने की उम्मीद है, इस पर फैसला किया जाएगा कि मयंक अग्रवाल को रिटेन, ट्रेड या रिलीज किया जाए।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By