नई दिल्ली: टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला हार चुकी है। निर्णायक मुकाबले में एक बार फिर टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी देखने को मिली। दोनों पारियों में भारतीय टीम विकेट पर टिक पाने के लिए जद्दोजहद करती दिखाई दी। महा-मुकाबले में विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे समेत कुछ खिलाड़ी खराब शॉट खेलकर आउट होते नजर आए। कोहली ने दिन के खेल के पहले घंटे में स्कॉट बोलैंड की ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी गई गेंद पर ड्राइव खेलने की कोशिश करते हुए स्लिप में कैच थमा दिया। इस खराब शॉट पर दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सवाल उठाए हैं।
शॉट मेकिंग हास्यास्पद थी
गावस्कर ने लंदन के द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल के 5वें दिन भारतीय बल्लेबाजी की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा- आज बल्लेबाजी खराब थी। आज हमने जो शॉट मेकिंग देखी, वह हास्यास्पद थी। पुजारा के कल के शॉट्स…आप उनके जैसे किसी से ऐसा शॉट कभी नहीं देख पाएंगे। हो सकता है कि कोई उनके पास गया हो और उनसे स्ट्राइक रेट के बारे में कहा हो। आप इस तरह जीत की उम्मीद कैसे कर सकते हैं? आपने एक सेशन भी नहीं चलाया। आठ विकेट एक सत्र तक भी नहीं चले?
Gavaskar explains mood of Indian cricket fans https://t.co/187xgIZIfZ
— ex. capt (@thephukdi) June 11, 2023
---विज्ञापन---
यह ऑफ स्टंप के बाहर काफी साधारण शॉट था
उन्होंने विराट कोहली के आउट होने के बारे में बात करते हुए कहा- यह ऑफ स्टंप के बाहर काफी साधारण शॉट था। शायद उन्हें इस बात का अंदाजा था कि अर्धशतक पूरा करने के लिए एक रन चाहिए। यह तब होता है जब आप एक मील के पत्थर के करीब होते हैं। यह जडेजा के साथ हुआ। उन्होंने एक ऐसी गेंद खेली जो उन्हें 48 के स्कोर पर नहीं खेलनी चाहिए थी। अजिंक्य रहाणे ने भी ऐसे समय में वह शॉट खेला, जो उन्होंने इतने समय तक नहीं खेला था। अचानक आप वह शॉट क्यों खेलते हैं? क्योंकि आप उस लैंडमार्क के बारे में जानते हैं।
आपको कोहली से पूछना चाहिए
उन्होंने आगे कोहली पर तंज कसते हुए कहा- यह एक खराब शॉट था। आपको कोहली से पूछना चाहिए कि उन्होंने कौन सा शॉट खेला। वह इस बारे में काफी बात करता है कि मैच कैसे जीता जाए। इसके लिए लंबी पारी की जरूरत होती है। अगर आप गेंद को ऑफस्टंप के बाहर इतनी दूर खेलते हैं तो आप ऐसा कैसे कर पाएंगे?