IND vs AUS 1st Test Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का फैसला किया। वहीं रविंद्र जडेजा और अश्विन के कहर के चलते वे 177 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की बदौलत शानदार शुरूआत की। हालांकि टीम ने बाद में लगातार विकेट गंवाना शुरू कर दिए। मैच में डेब्यू कर रहे सूर्यकुमार यादव भी कुछ खास नहीं कर पाए और नाथन लायन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
नाथन लायन ने सूर्यकुमार यादव को किया क्लिन बोल्ड
भारतीय टीम के टी20 स्पेशलिस्ट सूर्यकुमार यादव को इस मैच में प्लेइंग 11 में जगह दी गई। सूर्या खतरनाक फॉर्म में चल रहे थे ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि ये फॉर्म टेस्ट में भी दिखेगा। कोहली के विकेट के बाद उतरे सूर्या ने मैच में आते ही एक शानदार चौका जड़ा और लय पकड़ी। हालांकि 60वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लायन गेंदबाजी करने आए। उनकी पहली गेंद पर सूर्या ने शॉट मारना चाहा लेकिन लायन की बॉल टप्पा पड़ते ही घूम गई और सूर्या के पैड और बल्ले के बीच से निकलकर स्टंप में घुस गई। इसे देखकर कप्तान रोहित शर्मा भी हैरान रह गए और दो मिनट तक सूर्या को देखते रह गए। इससे साफ होता है कि वे नाराज थे जिस प्रकार सूर्यकुमार ने शॉट खेला।
और पढ़िए – टेस्ट में फ्लॉप सूर्या ने की कपिल देव की बराबरी, उनका यह रिकॉर्ड आपको निराश करेगा
💥Suryakumar Yadav bowled by Lyon.#INDvsAUS #SuryakumarYadav #Lyon https://t.co/mSThZhCEYO pic.twitter.com/wFrlgG8P6b
---विज्ञापन---— Chetan (@CK_A380) February 10, 2023
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें