IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मध्यप्रदेश के इंदौर में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत 1 मार्च से होगी जिसके लिए दोनों ही टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय टीम के लिए ये मैच जीतना बेहद जरुरी है। अगर वह इसे जीतने में कामयाब हो जाती है तो जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पूरा भरोसा है की इंदौर टेस्ट में भारत जीत हासिल करेगी और हो भी क्यों ना टीम का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है और उसने आसानी से दोनों मैच जीत लिए हैं। ऐसे में कप्तान रोहित ने अभी से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल की भी तैयारी शुरू कर दी है और इसके लिए प्लान भी तैयार कर लिया है। उन्होंने अपने प्लान में टीम के धाकड़ ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भी शामिल किया है।
और पढ़िए – अश्विन-जडेजा को खेलना कठिन, नामुमकिन नहीं! किसने कही यह बात
WTC Final में इस खिलाड़ी की एंट्री कराएंगे रोहित
दरअसल इंदौर टेस्ट से पहले रोहित ने प्रेस कांफ्रेंस की और इसमें कई मुद्दों पर चर्चा की। ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप को लेकर भी सवाल पूछा गया जिसपर रोहित ने जवाब देते हुए कहा कि -‘डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी के रूप में अहमदाबाद टेस्ट का उपयोग करने की संभावना है अगर इंदौर टेस्ट में वो नतीजा आया जो हम चाहते हैं। शार्दुल ठाकुर भी योजना का हिस्सा हैं लेकिन उन्होंने कल ही शादी की है लेकिन निश्चित रूप से हम अगले टेस्ट में कुछ अलग करने के बारे में सोच सकते हैं।’
रोहित के इस बयान से ये साफ होता है कि खतरनाक ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भी टीम वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल में मौका दे सकती है। शार्दुल ठाकुर ने भारतीय टीम के लिए 8 टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें उनका रिकॉर्ड शानदार है। इन मैचों में ठाकुर ने कुल 27 विकेट लिए हैं और 254 रन भी बनाए हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें