Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

IND vs AUS: Virat Kohli ने दिग्गज लिटिल मास्टर को छोड़ा पीछे, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चल रहे अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) में विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार शतक लगाया है। इस शतक के साथ ही किंग कोहली ने अपने नाम कई रिकॉर्ड कर लिए हैं। विराट ने दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की बराबरी कर ली है। गावस्कर […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Mar 12, 2023 19:44
Share :
Virat Kohli left Sunil Gavaskar
Virat Kohli left Sunil Gavaskar

IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चल रहे अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) में विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार शतक लगाया है। इस शतक के साथ ही किंग कोहली ने अपने नाम कई रिकॉर्ड कर लिए हैं। विराट ने दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की बराबरी कर ली है।

गावस्कर के बराबर विराट कोहली

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में शतक लगाने के मामले में सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है। विराट कोहली ने लंबे समय बाद टेस्ट में शतक लगाया है। उनके इस शतक का इंतजार उनके फैंस भी लंबे समय से कर रहे थे।

और पढ़िए – IND vs AUS: Virat Kohli ने मचाया हाहाकार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तोड़ दिया अपना ही रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट और सुनील गावस्कर

  • सुनील गावस्कर 20 टेस्ट, 8 शतक, 4 अर्धशतक, 1550 रन
  • विराट कोहली 20 टेस्ट 8 शतक, 5 अर्धशतक, 1682 रन

विराट ने इस तरह गावस्कर को छोड़ा पीछे

टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने सुनील गावस्कर से ज्यादा रन कर लिए है। जबकि विराट के अर्धशतक भी सुनील गावस्कर से ज्यादा हो गए हैं। इसके अलावा विराट कोहली और सुनील गावस्कर के शतक भी बराबर हो गए हैं। लेकिन अर्धशतक और रनों के मामले में विराट कोहली ने सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है।

और पढ़िए – IND vs AUS: 2 लेंगे…2 लेंगे…भागना, विराट कोहली ने दूसरे छोर पर लगाई आवाज, अगली ही बॉल पर रनआउट हो गए उमेश यादव, देखें…

सचिन के बाद विराट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 39 मैचों में सचिन तेंदुलकर ने 55 की औसत से 3630 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 11 शतक जड़े , हैंइतना ही नहीं, बल्कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 अर्द्धशतक भी दर्ज किए हैं। उन्हें भारतीय क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऊंचाइयों तक ले जाने का श्रेय दिया जाता है।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), शुबमैन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भारत (WK), रवींद्र जडेजा, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश

ऑस्ट्रेलिया (XI प्लेइंग): ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लेबसचेन, स्टीवन स्मिथ (C), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (WK), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहनेमैन

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 12, 2023 12:52 PM
संबंधित खबरें