---विज्ञापन---

IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में बल्लेबाजी करने क्यों नहीं उतरे Shreyas Iyer? जानें वजह

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को कमर में दर्द उठ गया है और उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा स्कैन […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 12, 2023 19:47
Share :
IND vs AUS 4th Test Shreyas Iyer injury update
IND vs AUS 4th Test Shreyas Iyer injury update

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को कमर में दर्द उठ गया है और उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा स्कैन के लिए ले जाया गया है।

श्रेयस अय्यर को लेकर बीसीसीआई ने जारी किया अपडेट

बता दें कि श्रेयस अय्यर भारतीय टेस्ट टीम के एक महत्वपूर्ण भाग हैं। वे हर कंडीशन में शानदार पारी खेलते हैं और टीम को जीत दिला देते हैं। ऐसे में रवींद्र जडेजा का विकेट गिरने के बाद जब वे मैदान पर नहीं उतरे तो सभी के मन में सवाल उठने लगा कि आखिर वे कहां हैं। अब उन्हें लेकर बीसीसीआई ने एक अपडेट जारी किया है।

बीसीसीआई के मुताबिक श्रेयस अय्यर को तीसरे दिन की समाप्ति के बाद से ही बैक में दर्द की समस्या होने लगी जिसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें तुरंत अपनी निगरानी में रखा। फिलहाल वे स्कैन के लिए गए हैं और उनका इस टेस्ट में फिर से वापसी करने पर संशय बना हुआ है। अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया को नुकसान हो सकता है।

और पढ़िए – IND vs AUS: लायन की गेंद टप्पा पड़ते घूमी, बल्ले को चूमी और भरत खा गए गच्चा, देखें video

और पढ़िए – IND vs AUS: Virat Kohli ने शतक लगाने के बाद चूमा गले में पहना लॉकेट, जानिए यह बड़ा सीक्रेट

मैच का लेखा- जोखा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के तीसरे सेशन तक बल्लेबाजी की। पहली पारी में कंगारू टीम ने 480 रन बनाए हैं। वहीं टीम इंडिया की बल्लेबाजी अभी जारी है। भारत ने अभी तक 4 विकेट के नुकसान पर 319 रन बना लिए हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 12, 2023 10:25 AM
संबंधित खबरें