---विज्ञापन---

IND vs AUS: इंदौर में Umesh Yadav ने तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की कमर….अपने नाम किया ये बड़ा रिकार्ड

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर टेस्ट में तेज गेंदबाज उमेश यादव छा गए हैं। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ खतरनाक गेंदबाजी का नजारा पेश किया और 3 बल्लेबाजों को चलता किया। इन 3 विकेट के साथ ही उमेश यादव ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह भारत की […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Mar 3, 2023 15:36
Share :
IND vs AUS 3rd Test live Umesh Yadav joins club of bowlers with 100 Test wickets in India
IND vs AUS 3rd Test live Umesh Yadav joins club of bowlers with 100 Test wickets in India

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर टेस्ट में तेज गेंदबाज उमेश यादव छा गए हैं। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ खतरनाक गेंदबाजी का नजारा पेश किया और 3 बल्लेबाजों को चलता किया। इन 3 विकेट के साथ ही उमेश यादव ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह भारत की तरफ से भारतीय सरजमीं पर 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के खास क्लब में शामिल हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल स्टार्क को क्लीन बोल्ड करते ही उमेश ने भारतीय सरजमीं पर अपने टेस्ट में 100 विकेट पूरे किए। इसके साथ ही वह टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान और ईशांत शर्मा जैसे दिग्गजों के खास क्लब में शामिल हो गए हैं। भारतीय सरजमीं पर टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में 219 विकेट के साथ कपिल देव टॉप पर हैं।

और पढ़िए – IND vs AUS: गेंद फेंकने जा रहे थे Ashwin ,लाबुशेन ने हाथ दिखाकर रोका, अंपायर भी हो गए नाराज, देखें वीडियो

भारतीय सरजमीं पर टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज

  1. कपिल देव- 219 विकेट
  2. जवागल श्रीनाथ- 108 विकेट
  3. जहीर खान- 104 विकेट
  4. ईशांत शर्मा- 104 विकेट
  5. उमेश यादव- 101 विकेट

उमेश ने 12 रन देकर चटकाए 3 विकेट

उमेश यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज की जगह मौका मिला है। उमेश ने इस मौका पर खरा उतरते हुए पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट चटकाए। वह दूसरे दिन के पहले सेशन में आए और खतरनाक गेंदों से कंगारू बल्लेबाजों का शिकार कर ले गए। उमेश ने सिर्फ 5 ओवर डाले और 12 रन देकर 3 विकेट निकाले।

और पढ़िए –  IND vs AUS: Ravichandaran Ashwin की बॉल पर चकमा खा गए ख्वाजा, Srikar Bharat ने पकड़ा कैच, देखें वीडियो

इंदौर टेस्ट लाइव स्कोर

अगर इंदौर टेस्ट की बात करें तो टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 109 रन पर आलआउट हुई थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाकर 88 रन की लीड ले ली है। दूसरे दिन का खेल चल रहा है। पहली पारी में टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा ने 4, अश्विन ने 3 और उमेश यादव ने 3 विकेट लिए हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 02, 2023 12:05 PM
संबंधित खबरें