IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। टीम इंडिया के कप्तान सीरीज में बढ़त बनाने के लिए मैदान में होंगे। पिछला मैच टीम इंडिया ने नागपुर में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीता था। ऐसे में वह प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेंगे, लेकिन टीम इंडिया के लिए उपकप्तान केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव का फॉर्म चिंता में डाल रहा है।
केएल राहुल का क्या होगा?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल को एक मौका और मिल सकता है। वह दिल्ली में भी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। हालंकि उनके पास यह आखिरी मौका होगा। अगर वह दोबारा लड़खड़ाते हैं तो उन्हें ईरानी कप में भेजा जा सकता है।
और पढ़िए –PSL 2023: ‘ये है 𝐏𝐨𝐥𝐥𝐚𝐫𝐝 𝐏𝐨𝐰𝐞𝐫’…पोलार्ड ने खड़े-खड़े ठोका करारा छक्का, देखकर दंग रह गए Rauf
इन 11 खिलाड़ियों के साथ दिल्ली टेस्ट खेल सकती है टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान)
केएल राहुल (उपकप्तान)
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
केएस भरत (WK)
रवींद्र जडेजा
रविचंद्रन अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद शमी
मोहम्मद सिराज
इन स्पिनर्स को मिलेगा मौका!
नागपुर में टीम इंडिया के लिए स्पिनर्स ने कमाल किया था। बताया जा रहा है कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरुआत में बल्लेबाजों को मदद मिलती है। जैसे-जैसे खेल बढ़ता जाता है तो स्पिन हावी होते हैं। ऐसे में टीम इंडिया 3 स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकती है। रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल को मौका दे सकते हैं, जबकि कुलदीप यादव केवल दिल्ली टेस्ट के लिए बैकअप के रूप में काम करेंगे।
और पढ़िए –IND vs AUS: दिल्ली में जोरदार है टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया तोड़ पाएगी 36 साल का रिकॉर्ड
भारत ने जीता था नागपुर टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट नागपुर में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। भारत ने पहली पारी में रोहित शर्मा के शतक और दूसरी पारी में जडेजा-अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर पारी और 132 रनों से मुकाबला जीता था। इस जीत के साथ भारत ने इस सीरीज में 0-1 से बढ़त बना ली है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By