Wednesday, March 29, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

IND vs AUS: स्टार्क की आंधी के बाद आई मार्श की सुनामी…10 विकेट से टीम इंडिया की करारी हार

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से शानदार जीत की है। विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कंगारू टीम ने टीम इंडिया को एकतरफा अंदाज में हराया है। इस मुकाबले में पहले ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने कमाल करते हुए भारत 117 रन पर समेट दिया फिर बल्लेबाजों ने कहर बरपाया और 10 विकेट से टीम को जीत दिलाई।

भारत ने बनाए थे 117 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम 117 रन पर सिमट गई थी। भारत के लिए विराट कोहली ने 31, जबकि अक्षर पटेल ने 29 सबसे ज्यादा रन बनाए थे। 4 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए थे। रोहित शर्मा ने 12 जबकि रवींद्र जडेजा 16 और केएल राहुल ने 9 रनों का योगदान दिया था।

ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 खिलाड़ियों ने किया कमाल

118 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी की। मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने पहली गेंद से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 118 रनों के टारगेट को महज 11 ओवर में हासिल कर लिया। मार्श ने 66 जबकि ट्रेविस हेड ने 51 रन बनाए। इससे पहले मिचेल स्टार्क ने 5, सीन एबॉट ने 3 और नाथन ईल्स ने 2 विकेट निकाले थे।

सीरीज 1-1 से बराबर

भारत और ऑस्ट्रेलया के बीच 3 मैचों की यह वनडे सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है। सीरीज का निर्णायक मुकाबला चेन्नई में 22 मार्च को खेला जाएगा। भारत ने पहला मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया था, जबकि दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते ही सीरीज में वापसी की है।

यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (c), मारनस लेबुस्चगने, एलेक्स केरी (wk), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -