---विज्ञापन---

IND vs AFG: रोहित के पास ‘सिक्सर किंग’ बनने का सुनहरा मौका, गेल को पछाड़ने के लिए करना होगा ये कमाल

Rohit Sharma to beat Chris Gayle: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत-अफगानिस्तान मैच में कप्तान रोहित शर्मा बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं।

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Oct 11, 2023 12:40
Share :
Rohit Sharma to beat Chris Gayle

Rohit Sharma to beat Chris Gayle: विश्व कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत के बाद, टीम इंडिया 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अपने दूसरे लीगए मैच में अफगानिस्तान से भिड़ेगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आगामी मैच में दो बड़े रिकॉर्ड हासिल कर सकते हैं। जिसमें क्रिस गेल का कारनामा भी शामिल है।

क्रिस गेल को पछाड़ सकते हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ने की कगार पर हैं। रोहित के नाम फिलहाल 551 छक्के हैं और वह क्रिस गेल से सिर्फ 2 छक्के दूर हैं जिनके नाम 553 छक्कों का रिकॉर्ड है। अगर रोहित तीन छक्के जड़ देते हैं तो वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे बड़े सिक्सर किंग बन जाएंगे।

---विज्ञापन---

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)- 553 छक्के

रोहित शर्मा (भारत) – 551 छक्के*

---विज्ञापन---

शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)- 476 छक्के

ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)- 398 छक्के

मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)- 383 छक्के

डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड की करेंगे बराबरी

भारतीय कप्तान के पास वनडे विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के डेविड वार्नर के रिकॉर्ड की बराबरी करने का भी मौका है। रोहित ने 18 पारियों में 976 रन बनाए हैं और उन्हें डेविड वार्नर की बराबरी करने के लिए इस खेल में सिर्फ 24 रनों की जरूरत है, जो पिछले हफ्ते 19 पारियों में इस मील के पत्थर तक पहुंचे थे।

दूसरी जीत दर्ज करने उतरेगी भारतीय टीम

बता दें कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात दे दी थी। इसके साथ टीम ने दो अंक भी प्राप्त किए थे। अगर टीम इंडिया अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हरा देती है तो वे अंक तालिका में नंबर 1 पर पहुंच सकते हैं। फिलहाल न्यूजीलैंड इसमें टॉप पर मौजूद है।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Oct 11, 2023 12:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें