ICC Test Ranking: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट मैच के बीच टीम इंडियाके लिए बड़ी खबर आई है। टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट के नंबर वन बॉलर बन गए हैं। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में वह टेस्ट के नंबर वन बॉलर घोषित किए गए हैं। अश्विन ने एंडरसन को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया है।
अश्विन बने नंबर-1
आर अश्विन टेस्ट के नंबर वन बॉलर बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया है। अश्विन ICC की ताजा रैंकिंग में 864 अंकों के साथ नंबर वन की पॉजिशन पर पहुंच गए हैं। जबकि एंडरसन 859 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। ऐसे में यह टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी है।
और पढ़िए – कोई नहीं है टक्कर में…टेस्ट-वनडे-टी-20 के टॉप पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जलवा, देखें लिस्ट
सात दिन चली एंडरसन की बादशाहत
जेम्स एंडरसन सात दिन पहले ही टेस्ट के नंबर वन बॉलर बने थे। लेकिन सात दिन में ही उनकी बादशाहत खत्म हो गई है। क्योंकि एंडरसन महज सात दिन ही नंबर वन पर रह पाए, अब उनकी जगह अश्विन ने ले ली है। अश्विन पहले स्थान पर एंडरसन दूसरे स्थान पर और पैट कमिंस तीसरे स्थान पर हैं।
👑 A new No.1 👑
India's star spinner has replaced James Anderson at the top of the @MRFWorldwide ICC Men's Test Bowling Rankings 👏
Details 👇https://t.co/sUXyBrb71k
— ICC (@ICC) March 1, 2023
और पढ़िए – जडेजा ने ऐसे किया Khawaja का शिकार, गिल ने पकड़ा सुपर कैच, देखें
2 अंकों का था का फासला
दरअसल, जेम्स एंडरसन और आर अश्विन में महज 2 अंकों का फासला था। जिसे अश्विन ने 7 दिनों में ही पछाड़ दिया है। फिलहाल टीम इंडिया के कई खिलाड़ी अब नंबर वन की पॉजिशन पर हैं। अब अश्विन टेस्ट के नंबर वन बॉलर, मोहम्मद सिराज वनडे के नंबर वन बॉलर, रविंद्र जडेजा नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर, सूर्यकुमार यादव नंबर वन टी-20 बल्लेबाज की पॉजिशन पर बने हुए हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें