---विज्ञापन---

ICC Test Ranking: अश्विन ने महज 7 दिन में खत्म की एंडरसन की बादशाहत, रच दिया इतिहास

ICC Test Ranking: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट मैच के बीच टीम इंडियाके लिए बड़ी खबर आई है। टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट के नंबर वन बॉलर बन गए हैं। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में वह टेस्ट के नंबर वन बॉलर घोषित किए गए हैं। अश्विन ने एंडरसन को पीछे […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Mar 1, 2023 20:57
Share :
Ashwin becomes the number 1 bowler in ICC Test ranking.

ICC Test Ranking: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट मैच के बीच टीम इंडियाके लिए बड़ी खबर आई है। टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट के नंबर वन बॉलर बन गए हैं। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में वह टेस्ट के नंबर वन बॉलर घोषित किए गए हैं। अश्विन ने एंडरसन को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया है।

अश्विन बने नंबर-1

आर अश्विन टेस्ट के नंबर वन बॉलर बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया है। अश्विन ICC की ताजा रैंकिंग में 864 अंकों के साथ नंबर वन की पॉजिशन पर पहुंच गए हैं। जबकि एंडरसन 859 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। ऐसे में यह टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएकोई नहीं है टक्कर में…टेस्ट-वनडे-टी-20 के टॉप पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जलवा, देखें लिस्ट

Ravichandran Ashwin replaces James Anderson as No 1 ranked Test bowler

Ravichandran Ashwin replaces James Anderson as No 1 ranked Test bowler

सात दिन चली एंडरसन की बादशाहत

जेम्स एंडरसन सात दिन पहले ही टेस्ट के नंबर वन बॉलर बने थे। लेकिन सात दिन में ही उनकी बादशाहत खत्म हो गई है। क्योंकि एंडरसन महज सात दिन ही नंबर वन पर रह पाए, अब उनकी जगह अश्विन ने ले ली है। अश्विन पहले स्थान पर एंडरसन दूसरे स्थान पर और पैट कमिंस तीसरे स्थान पर हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िएजडेजा ने ऐसे किया Khawaja का शिकार, गिल ने पकड़ा सुपर कैच, देखें

2 अंकों का था का फासला

दरअसल, जेम्स एंडरसन और आर अश्विन में महज 2 अंकों का फासला था। जिसे अश्विन ने 7 दिनों में ही पछाड़ दिया है। फिलहाल टीम इंडिया के कई खिलाड़ी अब नंबर वन की पॉजिशन पर हैं। अब अश्विन टेस्ट के नंबर वन बॉलर, मोहम्मद सिराज वनडे के नंबर वन बॉलर, रविंद्र जडेजा नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर, सूर्यकुमार यादव नंबर वन टी-20 बल्लेबाज की पॉजिशन पर बने हुए हैं।

और पढ़िएखेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Mar 01, 2023 02:46 PM
संबंधित खबरें