---विज्ञापन---

Video: फील्डर ने बाउंड्री पर दिखाई कलाबाजी, दो बार हाथ से छोड़ी बॉल फिर तीसरी बार में लपका बेहतरीन कैच

ODI WC Qualifiers 2023: वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में गुरुवार को जिम्बाब्वे और ओमान के बीच सुपर 6 का पहला मुकाबला खेला गया। मैच में जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी और गेंदबाजी तो खास रही ही साथ ही फील्डिंग में भी दमखम दिखा। टीम के खिलाड़ी ल्यूक जोंगवे ने बाउंड्री लाइन पर एक बेहतरीन कैच पकड़ा। जिसे […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 5, 2023 15:06
Share :
Luke Jongwe catch WI vs Oman

ODI WC Qualifiers 2023: वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में गुरुवार को जिम्बाब्वे और ओमान के बीच सुपर 6 का पहला मुकाबला खेला गया। मैच में जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी और गेंदबाजी तो खास रही ही साथ ही फील्डिंग में भी दमखम दिखा। टीम के खिलाड़ी ल्यूक जोंगवे ने बाउंड्री लाइन पर एक बेहतरीन कैच पकड़ा। जिसे हर कोई देखता ही रह गया।

और पढ़िए – शिखर धवन बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान, इस टूर्नामेंट में होगी वापसी

---विज्ञापन---

ल्यूक जोंगवे का गजब का कैच

दरअसल मैच में ओमान की पारी के 46वें ओवर में एक गजब कारनामा देखने को मिला। रिचर्ड नगारवा की पहली गेंद पर ओमान के बल्लेबाज ने गेंद को बाउंड्री रोप के पार से निकालने की कोशिख की हालांकि बॉल और बैट का संपर्क ठीक नहीं रहा और गेंद बाउंड्री पार नहीं कर पाई।

यह जिम्बाब्वे के गेंदबाज की फुलटॉस थी, कलीमुल्लाह ने इसे पूरी ताकत से मारा, जिससे गेंद जोंगवे तक पहुंच गई, जिसने कैच पूरा किया लेकिन उसे एहसास हुआ कि वह अपना संतुलन खो रहा है।जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर ने गेंद को हवा में धकेलने का फैसला किया, जिसके बाद दूसरी बार फिर से उनके हाथों में गेंद आई लेकिन यहां पर भी वे शंका में पहुंच गए और फिर से गेंद को हवा में उछाल दिया। आखिरकार तीसरी बार में उन्होंने कैच पूरा किया।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – सरफराज खान के सपोर्ट में उतरे सौरव गांगुली, टीम इंडिया में सलेक्शन को लेकर कही बड़ी बात

मैच का लेखा-जोखा

मैच में ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह गलत साबित हो गया। जिम्बाब्वे ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 332 रन बना दिए।इसके जवाब में ओमान की टीम 50 ओवर खेलकर भी 9 विकेट खोकर 318 रन ही बना पाई। जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने टूर्नामेंट का तीसरा शतक लगाया। सिकंदर रजा ने उनका अच्छा साथ निभाया और 49 गेंद में 42 रन की पारी खेली।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jun 30, 2023 09:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें