ODI World Cup 2023: अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया ने तैयारी शुरू कर दी है। विश्वकप में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 के चयन में सबसे बड़ी परेशानी नंबर 4 पोजिशन को लेकर है। इसके लिए एक नहीं बल्कि चार दावेदार हैं। जिसमें श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव संजू सैमसन और तिलक वर्मा भी शामिल हैं।
भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक श्रेयस अय्यर नंबर 4 पोजिशन पर खेल रहे थे और ये माना जा रहा था कि वर्ल्ड कप में वे भी इस स्थान पर रहेंगे। लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में वे बुरी तरह से चोटिल हो गए जिसके चलते उनकी सर्जरी भी करानी पड़ी।
कौन होगा श्रेयस अय्यर का परफेक्ट रिप्लेसमेंट ?
श्रेयस अय्यर एनसीए में लगातार अपनी फिटनेस पर मेहनत कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि वर्ल्ड कप तक वह फिट हो जाएंगे। मगर भारत को उनके बैकअप के बारे में भी सोचना होगा। अगर वर्ल्ड कप तक अय्यर फिट नहीं हो पाते तो उनकी जगह कौन ले सकता है? जब यह सवाल भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन से पूछा गया तो उन्होंने अपनी राय रखी।
और पढ़ें – तिलक वर्मा के पास विराट कोहली के खास रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका, बस करना होगा ये काम
पीटीआई से बातचीत करते हुए शिखर धवन ने कहा कि मैं सूर्या के साथ नंबर-4 के लिए जाऊंगा क्योंकि वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं।’ हालांकि उनके मुताबिक अय्यर अगर फिट हैं तो वे ही नंबर 4 पोजिशन के दावेदार हैं।
सूर्यकुमार यादव का वनडे रिकॉर्ड
टी20 के स्पेशलिस्ट सूर्यकुमार यादव का वनडे में अभी तक रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने अब तक खेले गए 26 वनडे मुकाबलों में 24 की औसत से 511 रन बनाए हैं। वे अभी तक इस फॉर्मेंट में एक भी शतक नहीं जड़ पाए हैं। हालांकि वे लगातार अपने गेम पर ध्यान दे रहे हैं और उनकी मैच बदलने की कला विश्वकप में भारत के काम आ सकती है।