SA vs AFG: वनडे विश्व कप 2023 में आज साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर अफगान टीम ने बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफागनिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 244 रन बनाए है और साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य रखा है।
अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अजमतुल्लाह ने सबसे ज्यादा 97 रनों की नाबाद पारी खेली है। बता दें, अजमत्तुलाह की ये इस विश्व कप में तीसरा अर्धशतक है। इसके अलावा रहमत शाह 26, नूर अहमद 26 और गुरबाज ने 25 ने रनों की पारी खेली है।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: कीवी गेंदबाज की भारतीय टीम को चेतावनी! ‘इस बार निपटने के लिए तैयार हम..’
Wickets falling all around him, but Azmatullah Omarzai is fighting back 💪https://t.co/5E3ISPlJRR #SAvAFG #CWC23 pic.twitter.com/UdqcmdmBjE
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 10, 2023
🥷The Karate Kid (4/44) was the pick of the bowlers as the Proteas restricted Afghanistan to a total of 2⃣4⃣4⃣
🎯🇿🇦 will need 2⃣4⃣5⃣ runs in 50 overs to win #SAvAFG #CWC23 #BePartOfIt pic.twitter.com/FJU3g1xoTm
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) November 10, 2023
वहीं, साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गेराल्ड कोएत्जी ने 10 ओवर में 44 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा केशव महाराज, लुंगी एनगिडी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। बता दें, मैच में अफगानिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। अफगान टीम का टॉप ऑर्डर अफ्रीकी गेंदबाजों का ज्यादा देर तक सामना नहीं कर पाया। लेकिन बाद में अजमतुल्लाह ने आकर न सिर्फ पारी को संभाला बल्कि टीम के स्कोर को 244 तक पहुंचाया। नूर अहमद ने भी आखिर में 26 रनों की अहम पारी खेली।
Stranded three runs short of becoming Afghanistan's second World Cup centurion 💔
Azmatullah Omarzai fought back hard today in Ahmedabad 💪 https://t.co/5E3ISPlJRR #SAvAFG #CWC23 pic.twitter.com/bwIJdCgvJT
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 10, 2023
अब साउथ अफ्रीका को ये मैच जीतने के लिए 245 रन बनाने है। जो इतना भी आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाजों की तिगड़ी काफी शानदार फॉर्म में है अगर अफगान गेंदबाज पहले पावरप्ले में 2 या 3 विकेट निकाल लेते है तो साउथ अफ्रीका के लिए काफी मुश्किलें पैदा हो सकती है।