---विज्ञापन---

SA vs AFG : अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दिया 245 रन का लक्ष्य, गेराल्ड कोएत्जी ने झटके 4 विकेट

SA vs AFG: वनडे विश्व कप में आज साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते अफगान टीम ने 245 रन बनाए है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Nov 10, 2023 18:18
Share :
icc-odi-world-cup-2023-sa-vs-afg-match-live-updates
Image Credit : Social Media

SA vs AFG: वनडे विश्व कप 2023 में आज साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर अफगान टीम ने बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफागनिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 244 रन बनाए है और साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य रखा है।

अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अजमतुल्लाह ने सबसे ज्यादा 97 रनों की नाबाद पारी खेली है। बता दें, अजमत्तुलाह की ये इस विश्व कप में तीसरा अर्धशतक है। इसके अलावा रहमत शाह 26, नूर अहमद 26 और गुरबाज ने 25 ने रनों की पारी खेली है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: कीवी गेंदबाज की भारतीय टीम को चेतावनी! ‘इस बार निपटने के लिए तैयार हम..’

वहीं, साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गेराल्ड कोएत्जी ने 10 ओवर में 44 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा केशव महाराज, लुंगी एनगिडी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। बता दें, मैच में अफगानिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। अफगान टीम का टॉप ऑर्डर अफ्रीकी गेंदबाजों का ज्यादा देर तक सामना नहीं कर पाया। लेकिन बाद में अजमतुल्लाह ने आकर न सिर्फ पारी को संभाला बल्कि टीम के स्कोर को 244 तक पहुंचाया। नूर अहमद ने भी आखिर में 26 रनों की अहम पारी खेली।

अब साउथ अफ्रीका को ये मैच जीतने के लिए 245 रन बनाने है। जो इतना भी आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाजों की तिगड़ी काफी शानदार फॉर्म में है अगर अफगान गेंदबाज पहले पावरप्ले में 2 या 3 विकेट निकाल लेते है तो साउथ अफ्रीका के लिए काफी मुश्किलें पैदा हो सकती है।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Nov 10, 2023 06:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें