ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड के हाथों श्रीलंका को मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम लगभग सेमीफाइनल की रेस बाहर हो चुकी है। पाकिस्तान को अपना आखिरी लीग मैच इंग्लैंड के साथ खेलना है अगर पाक टीम को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना है तो उसको इंग्लैंड को बहुत ही बड़े मार्जन से हराना होगा। यानी अब पाकिस्तान टीम को असंभव को संभव करके दिखाना है। वहीं पाकिस्तान का सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है।
ये भी पढ़ें:- ‘Pakistan Zindabhaag!’ सेमीफाइनल से बाहर होने की कगार पर पाकिस्तान, वीरेंद्र सहवाग ने लिए मजे
‘पाक टीम ने एयरपोर्ट के लिए किया क्वालीफाई’
बता दें, पाकिस्तान की टीम अब विश्व कप से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। कोई चमत्कार ही अब पाक टीम को सेमीफाइनल में एंट्री करा सकता है। दूसरी बार विश्व कप का खिताब जीतने का पाकिस्तान का सपना टूटने ही वाला है। वहीं अब सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने पाक टीम के मजे लेने शुरू कर दिए है। एक्स पर ट्वीट करके एक यूजर्स ने लिखा, ‘पाकिस्तान टीम ने एयरपोर्ट के लिए किया क्वालीफाई’
Pakistan team finally qualified for
Karachi airport.🤣🤣
Irfan Pathan right now 🤭😆
And
Elon Musk change the like button ❤️🔥#NZvSL #QudratKaNizam#Semifinal #PakistanCup #BrandedFeatures #NZvsSL #SLvsNZ #HeavyRain #WinBigOnIPLin IPLin #INDvNZ #INDvsNZ england by 287 Karachi pic.twitter.com/bGxd3NRQUx---विज्ञापन---— Arحum (@itsarhum) November 9, 2023
https://twitter.com/HaroonM33120350/status/1722635243566608661
Bye Bye, PAKISTAN 👋
Have a safe flight ✈️ as your bags are full of your basic necessities you are carrying with. Hoping for a warm reception there. #PAKvsENG #WorldCup23 https://t.co/7i1yuD1iVG pic.twitter.com/8lcPMFx5JS
— Ritesh 🇮🇳 (@RiteshLock) November 10, 2023
बता दें, विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन वे इसको आखिर तक बरकरार नहीं कर पाए। जिसका खामियाजा उनको अब भुगतना पड़ रहा है। अपने शुरुआती दो मैचों में पाक टीम ने श्रीलंका और नीदरलैंड टीम को हराया था।
उसके बाद भारत से हारने के बाद पाक टीम का हार का सिलसिला शुरु हुआ और टीम ने लगातार 3 मैच हारे। अगर अब पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसको इंग्लैंड के खिलाफ लगभग 200 से ज्यादा रनों से जीत हासिल करनी होगी।