ODI World Cup 2023 NZ vs PAK: वनडे विश्व कप में आज पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आज दोनों ही टीम मैच जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। क्योंकि सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए आज जीत बेहद जरुरी है। न्यूजीलैंड टीम में कप्तान केन विलियमसन की वापसी हो चुकी है। जहां एक तरफ आज का मैच हारकर पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के रास्ते बंद हो जाएंगे, तो वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड अगर हारी तो उसके लिए भी सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो जाएगी।
विश्व कप इतिहास में पाक का न्यूजीलैंड पर पलड़ा भारी
बात अगर विश्व कप इतिहास में दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ आंकड़े की बात करें तो पाकिस्तान का पलड़ा न्यूजीलैंड पर भारी रहा है। अभी तक विश्व कप में दोनों टीमों के बीच 9 मैच खेले गए है जिसमें से 7 मैचों में पाकिस्तान और महज 2 मैचों में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की है। न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी वनडे जीत साल 2011 में मिली थी। वहीं बात अगर वनडे इतिहास कती करें तो, दोनों टीमों के बीच 115 मैच खेले गए है जिसमें से 60 में पाकिस्तान और 51 मैचों में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की। इसके अलावा तीन मैच बेनतीजा रहे है।
Kane Williamson returns for New Zealand as Pakistan win the toss and elected to field 🏏
Who's winning this crucial #CWC23 clash?
---विज्ञापन---#NZvPAK 📝: https://t.co/a7AuLWZqCz pic.twitter.com/rGAibXbO1B
— ICC (@ICC) November 4, 2023
Today's @mrfworldwide Key Battles features a showdown among speedsters 💥
Which pacer helps his team to victory?#NZvPAK | #CWC23 pic.twitter.com/VnkNMnxUvu
— ICC (@ICC) November 4, 2023
ये भी पढ़ें:- Hardik Pandya वर्ल्ड कप से बाहर, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान; ICC ने दिया अपडेट
मैच में बारिश डाल सकती है खलल
बात दें, आज बेंगलुरु में बारिश की काफी ज्यादा संभावना है। जानकारी के अनुसार 90 फीसी बारिश हो सकती है। अगर बारिश के चलते मैच रद्द हो जाता है तो पाकिस्तान को इसका काफी ज्यादा नुकसान होगा और पाक टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट जाएगाय़
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान टीम : बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, अब्दुल्लाह शफीक, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।
न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), ड्वेन कॉन्वे, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, जिमी नीशाम, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी ।