---विज्ञापन---

IND vs PAK: ‘मैच का नहीं, इस बात का है प्रेशर,’ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आजम ने कर दिया बड़ा खुलासा

ODI World Cup 2023 IND vs PAK: : शनिवार को अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के भिड़ंत होने वाला है। मैच से पहले पाकिस्तानी टीम के कप्तान प्रेशर में हैं।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Oct 13, 2023 16:46
Share :
ODI World Cup 2023 IND vs PAK

ODI World Cup 2023 IND vs PAK: : शनिवार को  अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला होने वाला है। इसे लेकर पाकिस्तानी फैन्स और भारतीय फैन्स में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। भारत बनाम पाकिस्तान के जोरदार मुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि मैच से ज्यादा टिकट उपलब्ध कराने का दबाव है।

टिकट पाने के लिए फैन्स बेताब

भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए फैन्स किसी तरह भी टिकट पाना चाहते हैं। इसके लिए फैन्स अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वाले को फोन कॉल कर रहे हैं। खिलाड़ियों के पास भी टिकट के लिए फोन आ रहे हैं। अब इसी को लेकर पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि भारत के खिलाफ मैच से ज्यादा टिकट के लिए दबाव है।

---विज्ञापन---

भारत के खिलाफ मैच पर बोले बाबर आजम

प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा, “यह हमारे लिए कोई दबाव वाला मैच नहीं है। हम एक-दूसरे के साथ कई बार खेल चुके हैं। हैदराबाद में हमें काफी समर्थन मिला और हम अहमदाबाद के लिए भी ऐसी ही उम्मीद करते हैं। मायने यह रखता है कि एक टीम के तौर पर हम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं।  इन परिस्थितियों में गेंदबाजों के लिए गलती की गुंजाइश न्यूनतम है।”

उन्होंने कहा, “अनुभव आपको बेहतर खेलने में मदद करता है। जब मैं युवा था तो मैं घबरा जाता था लेकिन ऐसे सीनियर खिलाड़ी हैं जो आपकी मदद करते हैं। मुझे लगता है कि अतीत में जो हुआ वह महत्वपूर्ण नहीं है। हम वर्तमान में जीना चाहते हैं। मुझे लगता है कि हम अच्छा कर सकते हैं। भारत-पाकिस्तान मैच काफी रोमांचक होने वाला है।”

---विज्ञापन---

 बाबर ने कहा हम भारत के खिलाफ मैच जीतेंगे

बाबर ने आत्मविश्वास दिखाया कि वे भारत के खिलाफ मैच जीतेंगे। उन्होंने अपनी योजना पर बात करते हुए कहा है कि पहले 10 ओवरों में विकेट अलग होता है और 10 ओवरों के बाद यह अलग होता है। इसलिए, हमें मैच के अनुसार प्लान बनानी होगी।

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान ही नहीं, वर्ल्ड कप में इन 8 टीमों से भी कभी नहीं हारी है भारतीय टीम

भारत का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।

पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Oct 13, 2023 04:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें