---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023: विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचेगी ये चार टीमें, एबी डी विलियर्स ने की बड़ी भविष्यवाणी

ODI World Cup 2023: अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर तैयारियां लगातार जारी है। विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीमों को विश्वकप ट्रॉफी के लिए भिड़ते देखने के लिए दर्शक भी काफी उत्साहित हैं। टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा, जबकि फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस बीच साउथ अफ्रीका के […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 18, 2023 10:33
Share :
ODI World Cup 2023 AB de Villiars

ODI World Cup 2023: अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर तैयारियां लगातार जारी है। विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीमों को विश्वकप ट्रॉफी के लिए भिड़ते देखने के लिए दर्शक भी काफी उत्साहित हैं। टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा, जबकि फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है।

साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल चरण में पहुंचने वाली चार टीमों के रूप में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का नाम लिया। उन्होंने टीम इंडिया पर ये भरोसा जताया है कि वे अगर शानदार खेल दिखाते हैं तो 2011 वाला करिश्मा भी दोहरा सकते हैं। हालांकि पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक टीम को इंग्लैंड से कड़ी टक्कर देखन को मिलेगी जो कि फाइनल में अपनी जगह बना सकती है।

---विज्ञापन---

5 अक्टूबर को शुरू होगा इंग्लैंड का कैंपेन

इंग्लैंड टूर्नामेंट में गत चैंपियन के रूप में आएगा और वे 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीज़न के शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेंगे। टीम के लिए शानदार खबर यह है कि हाल ही में यह भी घोषणा की गई थी कि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स विश्व कप में इंग्लैंड के लिए प्रतिस्पर्धा करने के लिए संन्यास से वापस आएंगे।

भारत ने आखिरी बार 2013 में जीता था खिताब

भारत ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी खिताब जीता था जब पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने इंग्लैंड को उनके घर में हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। हालांकि, तब से, कोई भी प्रमुख आईसीसी खिताब भारतीय टीम से दूर रहा है, और जैसे-जैसे विश्व कप नजदीक आ रहा है, यह देखना दिलचस्प हो सकता है कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 18, 2023 10:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें