ICC ODI Rankings : हाल ही में आईसीसी ने अपनी ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बाबर आजम की बादशाहत खत्म करके नंबर वन की पोजिशन पर कब्जा किया है तो वहीं टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में एक खिलाड़ी ऐसा भी शामिल है जिसने इस साल एक भी वनडे मैच नहीं खेला है।
टॉप-10 में हेरी टेक्टर शामिल
बता दें, आयरलैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने इस साल एक भी वनडे मैच नहीं खेला है लेकिन फिर भी वो आईसीसी बल्लेबाजों की रैंकिंग में 8वें नंबर पर बने हुए है। पिछले काफी समय से हैरी नंबर पांच पर बने हुए थे। विश्व कप 2023 में आयरलैंड की टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई थी जिसके चलते उन्होंने कोई मैच नहीं खेला। लेकिन इससे पहले हैरी ने अपनी टीम के लिए शानदार पारियां खेली जिसके चलते वो लंबे समय से बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में बने हुए थे।
Latest ICC ODI Rankings
1) Shubman Gill (830)
2) Babar Azam (824)
3) Quinton de Kock (771)
4) Virat Kohli (770)
5) David Warner (743)
6) Rohit Sharma (739)
7) Van der Dussen (730)
8) Harry Tector (729)
9) Heinrich Klaasen (725)
10) Dawid Malan (704) pic.twitter.com/pXme7pKGp6---विज्ञापन---— Broken Cricket (@BrokenCricket) November 8, 2023
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया के सेमीफाइनल पर फंसा पंगा! ना जगह तय है ना टीम, कब साफ होगी तस्वीर
अभी तक खेले 50 वनडे इंटरनेशनल
बता दें, हैरी टेक्टर ने अभी तक आयरलैंड के लिए 50 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 84 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 1552 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 11 अर्धशतक निकले है। इसके अलावा टेस्ट और टी20 में उनका प्रदर्शन उतना खास नहीं है। आयरलैंड के लिए हेरी ने 4 टेस्ट और 64 टी20 मैच खेले है।
बुधवार को जारी हुई थी रैंकिंग लिस्ट
बात दें, बुधवार को आईसीसी ने अपनी बल्लेबाजों और गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की थी। बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी शुभमन गिल, विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा शामिल है। जबकि गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में चार गेंदबाज मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शामिल है।