---विज्ञापन---

क्रिकेट

ICC ने किया स्टंपिंग के नियम में बड़ा बदलाव, DRS के गलत उपयोग पर लगेगी रोक

ICC New Stumping Rule: आईसीसी ने स्टंपिंग नियम में बड़ा बदलाव किया है। अब स्टंपिंग रिव्यू का फैसला साइड ऑन कैमरे से होगा।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jan 4, 2024 15:14
ICC New Stumping Rule drs misuse icc changes stumping rule
Image Credit: Social Media

ICC New Stumping Rule: इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड (आईसीसी) ने अब स्टंपिंग नियम में बड़ा बदलाव किया है। जिसके बाद अब डीआरएस को गलत तरीके से यूज करने पर भी रोक लगेगी। स्टंपिंग नियम में बदलाव करने होने के बाद अब थर्ड अंपायर सिर्फ विकेटकीपिंग को लेकर निर्णय देंगे। क्रिकबज ने अभी इस नियम को लेकर जानकारी शेयर की है। हालांकि, आईसीसी की तरफ से अभी ऑफिशियल रिलीज का इंतजार है।

नियम में क्या हुआ बदलाव?

आपको बता दें कि जब विकेट के पीछ से कोई विकेटकीपर स्टंपिंग की अपील करेगा और फैसला थर्ड अंपायर के पास जाएगा तो थर्ड अंपायर सिर्फ विकेटकीपिंग चैक करेगा न की बॉल बल्ले से लगी है या नहीं। स्टंपिंग से जुडे रिव्यू अब साइड ऑन कैमरे को देखकर लिया जाएगा। अगर कोई विकेटकीपर स्टंपिंग के साथ-साथ कैच की भी मांग करता है तो उसको दूसरा डीआरएस लेना होगा।

---विज्ञापन---

आखिरी बार ऐसा ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने किया था। भारत के खिलाफ खेले गए एक मैच में एलेक्स कैरी ने स्टंपिंग अपील के बाद कैच की अपील कर दी थी यानी एक ही रिव्यू में एलेक्स कैरी ने थर्ड अंपायर से दो निर्णय पर फैसला लेने की मांग की थी।

अब सब्सीट्यूट खिलाड़ी नहीं कर सकेगा गेंदबाजी

स्टंपिंग नियम में बदलाव के साथ-साथ आईसीसी ने कनेक्शन रिप्लेसमेंट में बदलाव किया है। यानी अगर मैच के दौरान कोई खिलाड़ी फील्डिंग के दौरान चोटिल हो जाता है तो उसकी जगह मैदन के अंदर आया सब्सीट्यूट खिलाड़ी अब गेंदबाजी नहीं कर सकेगा। इसके अलावा अब आईसीसी ने मैदानी चोट के आंकलन और चोटिल खिलाड़ी के उपचार के लिए 4 मिनट का समय निर्धारित किया है।

ये भी पढ़ें:- मोहम्मद सिराज से कहां हो रही थी चूक? गलती सुधारते ही शेर से सवा शेर बने ‘मिंया भाई’

ये भी पढ़ें:- VIDEO: जमाल ने दिन की दुपहरी में ली लाबुशेन की फिरकी, खुली की खुली रह गई सबकी आंखें

First published on: Jan 04, 2024 02:23 PM

संबंधित खबरें