ODI World Cup 2023 Team India preparation: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर 2023 से हो गई है। विश्वकप के लिए घोषित भारतीय टीम में जहां कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं जो कि पहले भी इस मेगा टूर्नामेंट में भाग ले चुके हैं। वहीं कई प्लेयर्स ऐसे भी हैं जो कि पहली बार विश्वकप का मैच खेलने वाले हैं। इसे लेकर वे काफी उत्साहित हैं।
भारतीय टीम की तरफ से इस साल पहली बार विश्वकप खेलने वालों में इशान किशन, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं। इन्होंने विश्वकप से पहले हुंकार भरी है। इसका वीडियो इंडियन क्रिकेट टीम ने शेयर किया है। जिसमें सभी प्लेयर्स अपने अनुभव को बताते नजर आ रहे हैं।
‘ये सपना सच होने जैसा’
इंडियन क्रिकेट टीम द्वारा शेयर किए गए वीडियो में शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने इसे सपना सच होने जैसा बताया। वहीं श्रेयस अय्यर ने जर्सी पर आईसीसी वर्ल्ड कप का लोगो देखकर खुशी जाहिर की। अय्यर ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों का भी धन्यवाद जताया। वीडियो में सारे प्लेयर्स भारत की वर्ल्ड कप के लिए बनाई गई विशेष जर्सी पहने हुए हैं।इसमें शुभमन गिल बल्लेबाजी की प्रेक्टिस भी करते नजर आ रहे हैं।
भारत का विश्वकप स्क्वॉड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।