---विज्ञापन---

‘मुझे खुद नहीं पता…’, श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया में वापसी पर दिया ये बयान

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 के लिए श्रेयस अय्यर की वापसी एक सस्पेंस खड़ा हो गया है। टीम इंडिया में मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस वर्तमान में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में रीहैब से गुजर रहे हैं। हाल ही उन्होंने नेट्स पर उतरकर फैंस को फिटनेस दिखाई थी। हालांकि बल्लेबाज ने वापसी की तारीख बताने […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 15, 2023 22:03
Share :
Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 के लिए श्रेयस अय्यर की वापसी एक सस्पेंस खड़ा हो गया है। टीम इंडिया में मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस वर्तमान में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में रीहैब से गुजर रहे हैं। हाल ही उन्होंने नेट्स पर उतरकर फैंस को फिटनेस दिखाई थी। हालांकि बल्लेबाज ने वापसी की तारीख बताने से इनकार कर दिया है।

मुझे खुद नहीं पता कि मैं कब वापस आऊंगा

श्रेयस अय्यर ने एक इंटरव्यू में कहा- जब भी मैं ट्रेनिंग से वापस आता हूं तो बाहर लोग इंतजार कर रहे होते हैं, तस्वीरें लेना चाहते हैं। वे सभी पूछते हैं- आप कब वापस आ रहे हैं? मुझे खुद नहीं पता कि मैं कब वापस आऊंगा। श्रेयस पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं। श्रेयस आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भी बाहर हो गए थे। लंदन में उनकी सर्जरी हुई और तब से वह रीहैब पर हैं।

---विज्ञापन---

धीमी रिकवरी को लेकर बीसीसीआई चिंतित

श्रेयस की धीमी रिकवरी को लेकर बीसीसीआई चिंतित है। हालांकि मुंबई के स्टार ने नेट्स पर बल्लेबाजी शुरू कर दी है, लेकिन माना जा रहा है कि वह अभी भी पूरी तरह फिट होने से कुछ दूर हैं। अय्यर के नाम पर IND vs WI सीरीज के लिए विचार नहीं किया गया और उनके एशिया कप से भी चूकने की संभावना है। सर्जरी के बावजूद उन्हें अब भी पीठ दर्द की शिकायत है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस महीने की शुरुआत में इनसाइडस्पोर्ट को बताया था कि अय्यर की रिकवरी धीमी है, लेकिन हमें अभी भी उम्मीद है कि वह विश्व कप तक ठीक हो जाएगा, लेकिन इस समय यह निश्चित नहीं है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 15, 2023 10:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें