---विज्ञापन---

ताबड़तोड़ रन ठोक रहे हैरी ब्रूक को मिल सकती है खुशखबरी, जोस बटलर ने दिया ये संकेत

Jos Buttler on Harry Brook World Cup Chances: इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक को वर्ल्ड कप के लिए घोषित शुरुआती टीम में जगह नहीं मिली है। ब्रूक पिछले दिनों इससे निराश दिखाई दिए थे। हालांकि अब उन्हें अच्छी खबर मिलती नजर आ रही है। दरअसल, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने संकेत दिया है […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 25, 2023 22:54
Share :
Jos Buttler on Harry Brook World Cup Chances
Jos Buttler on Harry Brook World Cup Chances

Jos Buttler on Harry Brook World Cup Chances: इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक को वर्ल्ड कप के लिए घोषित शुरुआती टीम में जगह नहीं मिली है। ब्रूक पिछले दिनों इससे निराश दिखाई दिए थे। हालांकि अब उन्हें अच्छी खबर मिलती नजर आ रही है। दरअसल, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने संकेत दिया है कि हैरी ब्रूक अभी भी इंग्लैंड की अंतिम विश्व कप टीम में जगह बना सकते हैं। ब्रूक ने द हंड्रेड में 41 गेंदों में शतक ठोका था। बटलर ने इस बात पर जोर दिया कि एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में बेन स्टोक्स की वनडे क्रिकेट में वापसी ने डायनामिक्स को चेंज कर दिया।

28 सितंबर तक कर सकते हैं बदलाव 

रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रूक के रिजर्व के रूप में टीम के साथ वर्ल्ड कप के लिए भारत की यात्रा करने की संभावना है। टीमों को 28 सितंबर तक अपनी अस्थायी 15 सदस्यीय विश्व कप टीम में बदलाव करने की अनुमति है। इंग्लैंड इससे पहले भी ऐसा कर चुकी है। चार साल पहले उन्होंने जोफ्रा आर्चर और लियाम लिविंगस्टोन के साथ अपनी टीम में बाद में दो बदलाव किए थे।

---विज्ञापन---

टी-20 सीरीज में मिला मौका 

ब्रूक बुधवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली चार मैचों की T20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का हिस्सा हैं। बटलर का मानना है कि वह अब भी अकेले प्रदर्शन के जरिए टीम में अपनी जगह बना सकते हैं। उन्होंने कहा- “हर किसी के फ्लाइट में चढ़ने में काफी समय है। इसलिए हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि क्या होता है।” बटलर ने कहा- “हम सभी जानते हैं कि हैरी एक शानदार खिलाड़ी हैं। हमने पिछली रात देखा था कि वह क्या कर सकता है। वह इस समय दुर्भाग्यशाली है जो इस समय उस टीम में नहीं है।” बटलर ने कहा- “पिछले कुछ समय से कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।”

द हंड्रेड के नॉकआउट चरण में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की कप्तानी करने वाले बटलर ने कहा कि इंग्लैंड की क्षमता को सकारात्मक माना जाना चाहिए। बटलर टूर्नामेंट में एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने ब्रूक को पछाड़ दिया। वह आठ पारियों में 298 के साथ रन-स्कोरिंग चार्ट में सबसे आगे हैं। उन्होंने 143.26 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 25, 2023 10:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें