---विज्ञापन---

वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने पर हैरी ब्रूक ने तोड़ी चुप्पी, बेन स्टोक्स पर दिया ये बयान

Harry Brook: भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड अस्थायी टीम का ऐलान कर चुकी है। हालांकि इसमें एक चौंकाने वाली बात रही। अच्छी फॉर्म में चल रहे ऑल फॉर्मेट बल्लेबाज हैरी ब्रूक को इसमें जगह नहीं दी गई। ब्रूक का सिलेक्शन लगभग पक्का माना जा रहा था, लेकिन वह […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 19, 2023 17:45
Share :
Harry Brook on England World Cup Team
Harry Brook on England World Cup Team

Harry Brook: भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड अस्थायी टीम का ऐलान कर चुकी है। हालांकि इसमें एक चौंकाने वाली बात रही। अच्छी फॉर्म में चल रहे ऑल फॉर्मेट बल्लेबाज हैरी ब्रूक को इसमें जगह नहीं दी गई। ब्रूक का सिलेक्शन लगभग पक्का माना जा रहा था, लेकिन वह टीम में जगह नहीं बना पाए। ब्रूक ने इंग्लैंड की टीम सिलेक्शन पर रिएक्ट किया है।

‘मुझे बस आगे बढ़ना होगा’

ब्रूक ने कहा- “जाहिर तौर पर यह निराशाजनक है, लेकिन मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता।” “मुझे बस आगे बढ़ना होगा। मैं कोशिश कर रहा हूं कि इसके बारे में अब और न सोचूं।” ब्रूक ने साथी खिलाड़ियों से बातचीत के सवाल पर कहा- “मेरी मैथ्यू मॉट या जोस बटलर के साथ ज्यादा बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने कहा था कि बेन स्टोक्स के वापस आने से मैं शायद इस बार टीम में जगह नहीं बना पाऊंगा। वह अब तक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। इसलिए मैं उनके लिए ऐसा कर सकता हूं।” ब्रूक ने ये भी कहा कि क्या मैं शिकायत कर सकता हूं।

---विज्ञापन---

मैं इस समय अच्छा खेल रहा हूं

ब्रूक ने अब तक केवल तीन वनडे खेले हैं। ब्रूक ने आगे कहा- “मुझे लगता है कि मैं इस समय अच्छा खेल रहा हूं। मैं संभावित रूप से टीम के लिए कुछ वेल्यू भी जोड़ सकता हूं।” “मुझे वनडे क्रिकेट खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला। हालांकि मैंने काफी टी20 क्रिकेट खेला है, लेकिन मुझे नहीं पता कि मैंने पिछले छह महीनों में उतना अच्छा प्रदर्शन किया है या नहीं। इसलिए ये इसका असर हो सकता है।”

ब्रूक को क्यों किया गया बाहर? 

दरअसल, इंग्लैंड की वनडे टीम में बेन स्टोक्स की वापसी हुई है। उन्होंने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट वापस ले लिया है। वह अपनी टीम को वर्ल्ड कप जिताना चाहते हैं, इसलिए टीम में ब्रूक की जगह नहीं बन पाई।

---विज्ञापन---

वनडे विश्व कप के लिए इंग्लैंड की अस्थायी टीम:

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 19, 2023 05:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें