---विज्ञापन---

हार्दिक पांड्या ने बताया पाकिस्तान की हार का बड़ा कारण, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पर कस दिया तंज

IND vs PAK: पाकिस्तान की टीम को भारत के खिलाफ 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने पाक टीम की हार पर बयान दिया।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Oct 15, 2023 19:04
Share :
Hardik Pandya Blames Babar Azam Muhammad Rizwan For Pakistan Loss IND vs PAK World Cup 2023
Hardik Pandya Blames Babar Azam Muhammad Rizwan For Pakistan Loss IND vs PAK World Cup 2023

Hardik Pandya: पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। बाबर आजम की टीम की इस बार के बाद अलग-अलग लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। उसी कड़ी में अब टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या का बयान भी चर्चा में आ गया है। दरअसल मैच के बाद हार्दिक ने जो कहा उससे उन्होंने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान की हार का एक बड़ा कारण बताया। यह बयान पाकिस्तानी फैंस और उनकी टीम को भले ना पसंद आए। पर कहीं ना कहीं पाकिस्तान की टीम के इंटेंट और अप्रोच पर सवाल उठना लाजिमी है।

पाकिस्तान की टीम ने 13वें ओर में 73 रन पर दूसरा विकेट गंवा दिया था। इसके बाद 30वें ओवर तक यानी करीब 100 से ज्यादा गेंदों तक बाबर और रिजवान की जोड़ी क्रीज पर बनी रही। इस दौरान दोनों ने तीसरे विकेट के लिए जोड़े थे सिर्फ 82 रन। टीम के लिहाज से यह 82 रन बहुत जरूर साबित हुए लेकिन इसमें सामने वाली टीम दबाव में नहीं आती। अंतत: जैसे ही बाबर आउट हुए उसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। अंतिम 8 विकेट पाकिस्तान ने 36 के स्कोर में ही गंवा दिए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:- गाजा का समर्थन कर फंसे मोहम्मद रिजवान; अब दानिश कनेरिया का मुंहतोड़ जवाब, कहा- ईश्वर क्रूरता का साथ नहीं देते

हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान

हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत की और पाकिस्तान की हार का एक बड़ा कारण बता दिया। उन्होंने कहा कि, बाबर और रिजवान काफी एक तरह से खेल रहे थे। उन्होंने कोई चांस नहीं लिए। इसलिए मुझे लगता है कि हम बराबर मैच में थे। पिच पर गेंदबाजों के लिए कुछ नहीं था। लेकिन वह (बाबर और विराट) शॉट के लिए जा ही नहीं रहे थे और ना ही अटैक कर रहे थे। इस कारण हम डॉट बॉल डालने में सफल रहे और इससे हमने दबाव बनाया। मैंने देखा है कि जब दो खिलाड़ी एक ही तरह से बैटिंग करते हैं और एक उनमें से आउट हो जाता है, तो दूसरी टीम के पास हमेशा मौका होता है।

यह भी पढ़ें:- ‘आप उन्हें Chokers…,’पाकिस्तान की टीम को अब रमीज राजा ने सुनाई खरी-खोटी

इस मैच में बाबर आजम ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 50 रन बनाए थे। पर मोहम्मद सिराज ने जैसे ही उन्हें क्लीन बोल्ड किया। उसके कुछ ही देर में रिजवान भी 49 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से पाकिस्तान की पारी संभल नहीं सकी। पूरी टीम 50 ओवर तो नहीं खेल पाई। साथ ही स्कोर भी 191 तक ही रुक गया। पिछले मैच में रिकॉर्ड 345 रन चेज करते हुए मैच जीतने वाली पाकिस्तान की टीम भारत के सामने 200 के अंद ढेर हो गई। अंतत: टीम इंडिया ने 7 विकेट से मैच जीता और जीत की हैट्रिक लगाई।

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Oct 15, 2023 06:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें