---विज्ञापन---

क्या टी20 टीम में रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं यशस्वी जायसवाल? हरभजन सिंह ने दिया जवाब

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 अब अपने अंत की ओर बढ़ रहा है। इस सीजन में कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अवसरों का अधिकतम लाभ उठाया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह और राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल दो नाम हैं, जिन्होंने अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और खूब सुर्खियां […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 25, 2024 18:52
Share :
IPL 2023 Harbhajan Singh Rohit Sharma Yashasvi Jaiswal

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 अब अपने अंत की ओर बढ़ रहा है। इस सीजन में कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अवसरों का अधिकतम लाभ उठाया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह और राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल दो नाम हैं, जिन्होंने अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और खूब सुर्खियां बटोरी।

इन दोनों का प्रदर्शन देख कई लोगों को लगता है कि वे न केवल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार हैं बल्कि खेल के सबसे छोटे प्रारूप में मैच जीतने में भी सक्षम हैं। फैंस के अलावा कई एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटर्स द्वारा भी इन दोनों युवाओं को टीम में शामिल करने की मांग उठाई गई है। ऐसे में एक फैन ने हरभजन सिंह से यशस्वी जायसवाल को रोहित शर्मा के परफेक्ट रिप्लेसमेंट को लेकर सवाल पूछा जिसपर उन्होंने रोचक जवाब दिया।

---विज्ञापन---

क्या यशस्वी हैं रोहित के परफेक्ट रिप्लेसमेंट? हरभजन ने दिया जवाब

दरअसल एक प्रशंसक द्वारा पूछा गया कि क्या यशस्वी को सबसे छोटे प्रारूप में सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा की जगह लेना चाहिए? इस पर जवाब देते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि – “यदि हम मौजूदा फॉर्म की तुलना करें, और यदि हम अपना ध्यान युवाओं की ओर स्थानांतरित करना चाहते हैं, तो यशस्वी (जायसवाल) कई से बेहतर हैं। दुबई (यूएई) में टी-20 विश्व कप की हार के बाद टी20 के लिए एक युवा इकाई बनाने के बारे में काफी चर्चा हुई।’

और पढ़िए – IPL 2023: रवींद्र जडेजा ने आईपीएल में पूरे किए 150 विकेट, बनाया अनोखा रिकॉर्ड

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा कि- ‘हार्दिक पांड्या की कप्तानी के तहत यशस्वी, रिंकू सिंह और शुभमन गिल जैसे लोगों की पूरी तरह से एक नई टीम होना चाहिए। हार्दिक पांड्या को कप्तान होना चाहिए और यशस्वी को शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए। ये लोग क्षमता से भरे हुए हैं।’

बेहतरीन फॉर्म में यशस्वी जायसवाल

अगर हम मौजूदा फॉर्म को देखें, तो यशस्वी ने आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 625 रन बनाए, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। वह राजस्थान खेमे से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चौके (82) भी लगाए हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

(ameriseed.net)

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: May 24, 2023 02:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें