---विज्ञापन---

‘बाकी सब तो सिर्फ मजे ले रहे हैं’ केएल राहुल को लेकर आकाश-वेंकटेश के बीच छिड़ी बहस, हरभजन सिंह ने कर दी बोलती बंद

Aakash Chopra Venkatesh Prasad: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे है। उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे फिर भी प्लेइंग इलेवन में बने हुए हैं। उनके इसी चयन को लेकर ट्विटर पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और वेंकटेश प्रसाद के […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Feb 23, 2023 23:10
Share :
Harbhajan Singh KL Rahul Aakash Chopra Venkatesh Prasad
Harbhajan Singh KL Rahul Aakash Chopra Venkatesh Prasad

Aakash Chopra Venkatesh Prasad: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे है। उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे फिर भी प्लेइंग इलेवन में बने हुए हैं। उनके इसी चयन को लेकर ट्विटर पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और वेंकटेश प्रसाद के बीच बहस छिड़ गई जो कि लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसमें जहां लोग किसी एक का पक्ष ले रहे हैं और दूसरे की आलोचना कर रहे हैं वहीं भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने इस बहस को आगे बढ़ाने के लिए दोनों दिग्गजों को ही लताड़ लगाई है।

और पढ़िएRCB फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हुआ टी20 का स्पेशलिस्ट गेंदबाज

हरभजन सिंह ने आकाश चोपड़ा और वेंकटेश प्रसाद को दी ये नसीहत

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद और पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान केएल राहुल को निशाना बनाने पर सवाल उठाया है। हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि, ‘केएल राहुल को खेलना चाहिए या बाहर किया जाना चाहिए, इस बारे में बहस ने सोशल मीडिया पर आग पकड़ ली है और हमारे कई वरिष्ठ क्रिकेटर बहस में शामिल हो गए हैं। उन लोगों को छोड़कर जो वास्तव में खेल का जुनून से पालन करते हैं, बाकी सब तो सिर्फ मजे ले रहे हैं।’ हरभजन सिंह के इस बयान से ये साफ होता है कि वे इस बहस से खफा हैं और उनकी ये दोनों दिग्गजों को नसीहत भी है कि यह जल्द ही समाप्त किया जाए।

और पढ़िए ‘अगर सलेक्टर्स को लगता है…’, डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में फ्यूचर को लेकर दिया बड़ा बयान 

हरभजन पहले ही कर चुके हैं राहुल को सपोर्ट

भारतीय टीम के उप-कप्तान केएल राहुल वनडे और टी20 के शानदार खिलाड़ी है लेकिन टेस्ट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इसके खराब प्रदर्शन के बाद जहां हर कोई राहुल की आलोचना कर रहा है वहीं हरभजन सिंह ने मंगलवार को एक ट्वीट के जरिए उनका समर्थन किया था। हरभजन ने ट्वीट करके लिखा था कि ‘क्या हम केएल राहुल को अकेला छोड़ सकते हैं? उसने कोई क्राइम नहीं किया है। वह अभी भी बड़ा खिलाड़ी है। वह दमदार वापसी करेगा। हम इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसे दौर से गुजरते हैं। वह पहला और आखिरी नहीं है। इसलिए तथ्य को मानिए कि वह अपना भारतीय खिलाड़ी है और विश्वास रखो।’

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Feb 23, 2023 12:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें