---विज्ञापन---

BAN vs NZ: ग्लेन फिलिप्स ने तोड़ा क्रिकेट का बड़ा नियम, क्या एक्शन लेगा ICC

ICC Rule, NZ Cricketer Used Saliva on Ball: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट मैच में कीवी खिलाड़ी ने गेंद पर लार का इस्तेमाल कर विवाद खड़ा कर दिया है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Dec 1, 2023 10:54
Share :
Glenn Phillips Used Saliva on Ball BAN vs NZ Test ICC Can take What Action Full Rule
Glenn Phillips Used Saliva on Ball BAN vs NZ Test ICC Can take What Action Full Rule

ICC Rule, NZ Cricketer Used Saliva on Ball: वर्ल्ड कप 2023 के दौरान जहां अंपायर्स कॉल, टाइम आउट जैसे नियमों पर काफी विवाद देखने को मिला था। अब वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद क्रिकेट की दुनिया में एक नया विवाद सामने आया है। आपको बता दें कि कोरोना काल के बाद से आईसीसी ने एक नियम लागू किया था कि, फील्डिंग टीम का कोई भी प्लेयर या गेंदबाज बॉल पर लार यानी Saliva का इस्तेमान नहीं कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना संक्रमण एक दूसरे के कारण संक्रमित होने से फैलता था। उसके बाद से यह नियम लगातार लागू हो गया। अब न्यूजीलैंड के एक क्रिकेटर ने गेंद पर लार लगाकर विवाद खड़ा कर दिया है।

किसने उड़ाईं नियम की धज्जियां?

अगर कौन है वो खिलाड़ी उसकी बात करें तो न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने यह नियम तोड़ा है। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सिल्हट में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तीसरे दिन यह विवाद सामने आया जब गेंदबाजी करते हुए फिलिप्स ने गेंद पर लार का इस्तेमाल किया। अगर नियम की बात करें तो आईसीसी ने इसे पूरी तरह से बैन किया हुआ है और यह 1 अक्टूबर 2022 से लागू हुआ था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:- IND vs SA: संजू के साथ धोखा हुआ! सेलेक्शन के नाम पर सैमसन के साथ हो रहा खिलवाड़, फैंस हुए नाराज

Whtasapp Channel Logo Template

---विज्ञापन---

क्या है ICC का पूरा नियम?

अगर आईसीसी के नियम की बात करें तो अगर किसी टीम का कोई खिलाड़ी गेंद पर लार का इस्तेमाल करता है, तो उसे आईसीसी के संविधान के कानून 41.3 के उल्लंघन का दोषी पाया जाएगा। इस स्थिति में उस खिलाड़ी की टीम पर पांच रनों की पेनल्टी लगाई जाएगी। कुछ लोग सोच रहे होंगे कि क्या इसके लिए बैन लगेगा तो नहीं अभी तक तो आईसीसी द्वारा इस पर बैन का कोई नियम नहीं लाया गया है।

यह भी पढ़ें:- IND vs AUS: टीम इंडिया के उपकप्तान में होगा बदलाव, चौथे टी20 में पूरी तरह बदल जाएगी भारत की Playing 11!

इससे पहले भी एक ऐसा मामला आया था। नवंबर 2022 में ऐसा हुआ था जब नेपाल और यूएई के बीच वनडे मुकाबला खेला जा रहा था। उस मैच में नेपाल के खिलाड़ी अलीशान शराफू ने गेंद पर लार का इस्तेमाल किया था। उसके बाद पेनल्टी स्वरूप उनकी टीम पर पांच रनों का जुर्माना आया था। अभी सिल्हट टेस्ट मैच में फिलहाल ऐसा नहीं हुआ है। लेकिन बांग्लादेश के मोमिनुल हक ने इसकी जानकारी रिपोर्टर्स को दी। पर फील्ड अंपायर्स अहसान रजा और पॉल राइफल ने इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं किया है।

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Dec 01, 2023 10:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें