ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 24वां मैच ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच दिल्ली में जारी है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए हैं. नीदरलैंड को अगर यह मुकाबला अपने नाम करना है तो उसे अब निर्धारित ओवरों में 400 रन बनाने होंगे। दूसरे इनिंग्स का खेल कुछ देर में शुरू होगा।
डेविड वॉर्नर ने जड़ा शतक:
मैच के दौरान सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का जलवा रहा। वह पारी का आगाज करते हुए अपने वनडे करियर का 22वां शतक पूरा करने में कामयाब रहे। उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक पूरा किया। वॉर्नर ने जहां पारी का आगाज करते हुए कुल 93 गेंदों का सामना किया। इस बीच 111.82 की स्ट्रीक रेट से 104 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं मैक्सवेल ने छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए केवल 44 गेंदों का सामना किया। इस बीच उन्होंने 106 रन की धुंआधार शतकीय पारी खेली।
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम की कप्तानी पर होगा फैसला, एक्शन लेने के मूड में पीसीबी!
स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने जड़ा अर्धशतक:
डेविड वॉर्नर के अलावा नीदरलैंड के खिलाफ स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन का बल्ला भी जमकर चला. वह अपनी टीम के लिए क्रमशः अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे. स्मिथ ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए जहां 68 गेंद में 71 रन का योगदान दिया। वहीं लाबुशेन पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंद में 62 रन बनाने में कामयाब रहे।
लोगन वैन बीक और बास डी लीड ने चटकाए दो-दो विकेट:
नीदरलैंड की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज लोगन वैन बीक रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए इस मुकाबले में 10 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की। उनके अलावा बास डी लीड ने दो और आर्यन दत्त ने एक विकेट चटकाए। वहीं कैमरून ग्रीन रन आउट होते हुए पवेलियन लौटे।