---विज्ञापन---

‘गंभीर एक अलग तरह का किरदार…’, शाहिद अफरीदी ने दिग्गज की तारीफ में कही बड़ी बात

Shahid Afridi: भारत के दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के बीच मैदान पर तल्खी हर क्रिकेटप्रेमी की यादों में हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए एक वनडे मैच के दौरान गंभीर रन लेते समय अफरीदी से टकरा गए थे। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों में जमकर बहस हो गई। हालांकि […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 13, 2023 18:53
Share :
Shahid Afridi Praised Gautam Gambhir
Shahid Afridi Praised Gautam Gambhir

Shahid Afridi: भारत के दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के बीच मैदान पर तल्खी हर क्रिकेटप्रेमी की यादों में हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए एक वनडे मैच के दौरान गंभीर रन लेते समय अफरीदी से टकरा गए थे। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों में जमकर बहस हो गई। हालांकि कई मौकों पर दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे से बातचीत करते नजर आए हैं। अब अफरीदी ने एक यूट्यूब शो पर गंभीर से जुड़े सवाल का जवाब दिया है।

गंभीर भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ियों से अलग थे

यूट्यूब शो हद कर दी पर पाकिस्तानी सोशल-मीडिया स्टार और अभिनेता मोमिन साकिब से बात करते हुए अफरीदी से पूछा गया कि क्या वह गंभीर को उकसा सकते हैं? इस पर अफरीदी ने कहा कि यह क्रिकेट में एक सामान्य रणनीति थी।उन्होंने कहा कि गंभीर भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ियों से अलग थे। वे अपनी नेशनल टीम में भी उसी तरह की प्रतिष्ठा रखते थे। उनका अन्य खिलाड़ियों के साथ भी विवाद हुआ। हालांकि एंकर ने जैसे ही इस मामले पर ज्यादा बात करनी चाही, अफरीदी ने उनसे सकारात्मक चर्चा करने की अपील की।

---विज्ञापन---

ये चीजें क्रिकेट में चलती हैं

अफरीदी ने कहा- ये चीजें क्रिकेट में चलती हैं। यह आम बात है। मुझे लगता है कि इसे सोशल मीडिया पर अधिक प्रचारित किया गया। वो अलग किस्म का किरदार है और आम खिलाड़ियों से थोड़ा अलग है। टीम इंडिया में भी उनकी प्रतिष्ठा वैसी ही है। ऐसा नहीं है कि यह केवल मेरे साथ था। मुझे लगता है कि हमें इस शो में और अधिक सकारात्मक चीजों पर चर्चा करनी चाहिए।

गंभीर की टाइमिंग की तारीफ 

इसके बाद मोमिन ने अफरीदी से गंभीर से सकारात्मक पहलू का जिक्र करने को कहा तो उन्होंने गंभीर की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा- मैंने बहुत कम भारतीय बल्लेबाजों को बल्ले से इतनी अच्छी टाइमिंग करते हुए देखा है। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं। इस साल की शुरुआत में गंभीर और अफरीदी दोहा में लीजेंड्स क्रिकेट लीग में नजर आए थे। इस दौरान दोनों ने मैच के दौरान हाथ मिलाया।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 13, 2023 06:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें