ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। टीम इंडिया को इस बार विश्व कप की ट्रॉफी का प्रबल दांवेदार माना जा रहा है। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने सभी आठ मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहले ही जगह बना चुकी है।
टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए लगातार क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भविष्यवाणी करते आ रहे हैं कि इस बार भारतीय टीम विश्व कप खिताब को अपने नाम करेगी। अब इस लिस्ट में एक और विश्व विजेता खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है।
ये भी पढ़ें:- NZ vs SL: श्रीलंका को न्यूजीलैंड से मिली हार, पाकिस्तान सेमीफाइनल से बाहर! क्या है Points Table का हाल
सैयद किरमानी ने की बड़ी भविष्यवाणी
बता दें, 1983 विश्व कप में भारतीय टीम की जीत में अहम रोल निभाने वाले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सैयद किरमानी का कहना है कि विश्व कप 2023 का खिताब भारतीय टीम ही जीतेगी। मीडिया से बातचीत करते हुए सैयद किरमानी ने कहा कि, “भारत विश्व कप जीतेगा, उन्होंने बहुत अच्छा खेला है।” बता दें, गुरुवार 9 नवंबर को सैयद किरमानी साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स के साथ वंदे भारत ट्रेन से भोपाल से दिल्ली पहुंचे। दिल्ली पहुंचकर उन्होंने कुछ देर मीडिया से बातचीत की।
A Birthday Ton 💯
A Fabulous Fifer 💪
8⃣th Consecutive Win 🔝#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlueWatch the Match Highlights of #INDvSA 🎥🔽https://t.co/IF7J5bGbe3
— BCCI (@BCCI) November 6, 2023
सेमीफाइनल में पहुंच चुकी टीम इंडिया
भारतीय टीम ने अभी तक विश्व कप 2023 में आठ मैच खेले है और इन सभी मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी पहुंच चुकी है। इसके अलावा टीम प्वाइंट्स टेबल में भी पहले स्थान पर है। अब टीम इंडिया का अलगा मुकाबला नीदरलैंड के साथ 11 नवंबर को खेला जाएगा।
No. 1⃣ Batter in the latest ICC Men's ODI Rankings for Batters 🔝
No. 1⃣ Bowler in the latest ICC Men's ODI Rankings for Bowlers 🔝
Congratulations to Shubman Gill & Mohd. Siraj 👏 👏#TeamIndia pic.twitter.com/OeQcf9y6Qq
— BCCI (@BCCI) November 8, 2023
टीम इंडिया के अलावा साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। अब दर्शकों को सेमीफाइनल की चौथी टीम का इंतजार है जिसके लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान रेस में है। हालांकि सेमीफाइनल में पहुंचने के सबसे ज्यादा चांस न्यूजीलैंड के माने जा रहे है।