---विज्ञापन---

FIFA World Cup 2022: जीत मिलते ही खुशी से झूमा प्लेयर…फिर सबके सामने गर्लफ्रेंड को कर लिया Kiss, देखें

FIFA World Cup 2022: कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच जारी है। मंगलवार देर रात इंग्लैंड और वेल्स के बीच शानदार मुकाबला खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने वेल्स पर 3-0 की जीत से फीफा विश्व कप के राउंड 16 में प्रवेश किया। इंग्लैंड के लिए रशफोर्ड ने 50वें और 68वें मिनट में, जबकि […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Dec 1, 2022 11:08
Share :
FIFA World Cup 2022 England and Wales England players kiss his girlfriend after win
FIFA World Cup 2022 England and Wales England players kiss his girlfriend after win

FIFA World Cup 2022: कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच जारी है। मंगलवार देर रात इंग्लैंड और वेल्स के बीच शानदार मुकाबला खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने वेल्स पर 3-0 की जीत से फीफा विश्व कप के राउंड 16 में प्रवेश किया। इंग्लैंड के लिए रशफोर्ड ने 50वें और 68वें मिनट में, जबकि फोडेन ने 51वें मिनट में गोल किया। इस जीत के बाद इंग्लैंड की टीम अब राउंड 16 में सेनेगल से भिड़ेगी।

इस जीत के बाद इंग्लैंड को राउंड 16 में एंट्री मिल गई है। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने इस धमाकेदार जीत का जश्न अपनी पार्टनर्स के साथ मनाया। वेल्स के खिलाफ मिली जीत के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी स्टैंड्स में अपनी पार्टनर्स के साथ दिखे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – एक और उलटफेर, ट्यूनीशिया ने फ्रांस को दी करारी मात, तोड़ डाला ये रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने मनाया जश्न

इंग्लैंड के खिलाड़ी जैक ग्रेएइश ने वेल्स के खिलाफ मिली जीत का जश्न मनाते हुए अपनी गर्लफ्रेंड साशा एटवुड को गले लगा लिया, जबकि बुकायो साका ने भी अपनी गर्लफ्रेंज तोलामी को बाहों में समेट लिया। वहीं इंग्लैंड टीम के गोलकीपर एरोन रैम्सडेल ने अपनी पार्टनर जॉर्जिना इर्विन को स्टैंड्स में ही किस किया।

---विज्ञापन---

गोलकीपर एरोन रैम्सडेल ने किया पार्टनर को Kiss

गोलकीपर एरोन रैम्सडेल ने अपनी पार्टनर जॉर्जिना इर्विन को स्टैंड्स में जब किस किया तो उस नजारे को किसी ने कैमरे में कैद कर दिया। अब दोनों की किस करते हुए फोटो वायरल हो रही है, वहीं इंग्लैंड की टीम के अन्य खिलाड़ी भी अपने परिवार के साथ मस्ती करते नज़र आए।

और पढ़िएFIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना को प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचाने मैदान पर उतरेंगे लियोनल मेसी, इन टीमों के बीच होंगे मैच

वेल्स की टीम बाहर हो गई है

कतर में खेले जा रहे फीफा विश्वकप 2022 में इंग्लैंड ने अभी तक 3 मैच खेले हैं, इनमें 2 में जीत और 1 मैच ड्रॉ हुआ है। वहीं हाने वाले वेल्स की टीम ग्रुप में अंतिम स्थान पर रहकर विश्वकप 2022 से बाहर हो गयी, जो 64 साल में पहले विश्व कप में खेल रही थी।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 30, 2022 05:16 PM
संबंधित खबरें