---विज्ञापन---

FIFA WC Argentina vs Croatia: हमें किसी से डरने की जरूरत नहीं, पहले नेमार को रुलाया, अब निशाने पर दिग्गज मेसी

FIFA WC Argentina vs Croatia: ब्राजील को हराने के बाद क्रोएशिया की टीम फीफा विश्व कप की पहली सेमीफाइनलिस्ट टीम है, जिसका मुकाबला अब सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से होगा, क्रोएशिया अपने शानदार खेल के दम पर पांच बार की वर्ल्ड चैपिंयन ब्राजील का खिताब जीतने का सपना तोड़ चुकी है, जबकि अब उसके निशाने पर […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 13, 2022 10:06
Share :
FIFA WC Argentina vs Croatia
FIFA WC Argentina vs Croatia

FIFA WC Argentina vs Croatia: ब्राजील को हराने के बाद क्रोएशिया की टीम फीफा विश्व कप की पहली सेमीफाइनलिस्ट टीम है, जिसका मुकाबला अब सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से होगा, क्रोएशिया अपने शानदार खेल के दम पर पांच बार की वर्ल्ड चैपिंयन ब्राजील का खिताब जीतने का सपना तोड़ चुकी है, जबकि अब उसके निशाने पर मेसी की टीम अर्जेंटीना होगी।

नेमार को रुलाया, अब निशाने पर मेसी

बता दें कि क्रोएशिया इस पूरे वर्ल्ड में अलग लेवल का गेम खेल ही है, क्रोएशिया पहली बार विश्वकप जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। क्वाटर फाइनल मुकाबले में नेमार के गोल के बाद भी क्रोएशिया ने जबरदस्त वापसी की और पेनाल्टी शूटआउट में ब्राजील को चारों खाने चित कर दिया। इस हार के बाद नेमार रोते हुए नजर आए थे, क्योंकि एक बार फिर उनका अपनी टीम ब्राजील को वर्ल्ड कप जिताने का सपना टूट गया, जबकि अब क्रोएशिया के निशाने पर लियोन्न मेसी हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए FIFA World Cup 2022: मेसी का मुकाबला लुका मोड्रिक से…ये हैं सेमीफाइनल की चार टीमें, देखें शेड्यूल

‘हमें किसी से घबराने की जरुरत नहीं’

बता दें कि अर्जेंटीना को तीसरा खिताब जिताने के लिए मेसी पूरा जोर लगा रहे हैं, लेकिन ब्राजील को हराने के बाद क्रोएशिया भी पूरे जोश के साथ सेमीफाइनल के लिए तैयार नजर आ रही है, क्रोएशिया के दिग्गज खिलाड़ी जोसिप जुरानोविच का कहना है कि ‘हमें किसी से डरने की जरूरत नहीं है, हमें केवल अपना बेस्ट खेल खेलना है और उसी पर पूरा ध्यान लगाना है।’

---विज्ञापन---

हमारी एकजुटता ही हमारी ताकत 

जोसिप जुरानोविच का कहना है कि ‘हमारी सफलता का राज हमारी एकजुटता है, क्योंकि पूरी क्रोएशिया की टीम एक परिवार की तरह खेलती है और हमें आगे भी अपना उसी तरह का खेल जारी रखना है।’ बता दें कि इस बार क्रोएशिया अपना पहला खिताब जीतने के लिए पूरा जोर लगाती नजर आ रही है।

बता दें कि 2018 के फाइनल में फ्रांस से हारने के बाद क्रोएशिया की टीम इस बार कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है, क्योंकि क्रोएशिया इस बार हर तरह का खेल बना रही है, क्रोएशिया ने क्वार्टर फाइनल में जब ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में हराया था, तब नेमार रोते हुए नजर आए थे। वहीं अर्जेंटीना को सेमीफाइनल तक लाने में मेसी का सबसे ज्यादा अहम रोल है, ऐसे में सेमीफाइनल में मेसी वर्सेस क्रोएशिया की रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है।

और पढ़िए –  ‘अब अर्जेंटीना को खिताब दे सकते हैं…’ पुर्तगाल की हार से भड़के पेपे ने रेफरी पर लगाए गंभीर आरोप

मेसी की टीम भी खिताब से दो कदम दूर

दरअसल, फीफा अब रोमांचक मोड़ पर हैं, जहां दिग्गजों की टीमों के बीच मुकाबला होना है, 1986 के बाद अब तक अर्जेंटीना की टीम फीफा विश्वकप नहीं जीती है, 2014 में अर्जेंटीना फाइनल तक जरूर पहुंची थी, लेकिन उसे ब्राजील के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, तब मेसी अपनी हार से बहुत दुखी थे, लेकिन इस बार उनकी टीम खिताब से केवल दो कदम दूर नजर आ रही है, ऐसे में वह कोई मौका नहीं छोड़ना चाहेंगे।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 12, 2022 04:37 PM
संबंधित खबरें