Thursday, 28 March, 2024

---विज्ञापन---

‘हर कोई Virat Kohli नहीं हो सकता’ भारतीय क्रिकेटर्स पर भड़के वीरेंद्र सहवाग, चोटिल होने की बताई अनोखी वजह

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों खिलाड़ियों की चोट के चलते परेशान चल रही है। टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले ही सर्जरी के चलते लंबे समय से क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से श्रेयस अय्यर भी पीठ में दिक्कत के चलते बाहर हो गए […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 17, 2023 11:37
Share :
Virender Sehwag Indian Cricket Team Virat Kohli
Virender Sehwag Indian Cricket Team Virat Kohli

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों खिलाड़ियों की चोट के चलते परेशान चल रही है। टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले ही सर्जरी के चलते लंबे समय से क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से श्रेयस अय्यर भी पीठ में दिक्कत के चलते बाहर हो गए हैं। खिलाड़ियों के बार-बार चोटिल होने पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान दिया है।

बार-बार क्यों चोटिल हो रहे भारतीय खिलाड़ी, वीरेंद्र सहवाग ने बताई वजह

बार-बार चोटों से पीड़ित भारतीय खिलाड़ियों के बारे में अपनी ईमानदार राय देते हुए महान क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि क्रिकेट के खेल में वैट लिफ्टिंग के लिए कोई जगह नहीं है। दिग्गज ओपनर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के मुताबिक भारतीय खिलाड़ी अपने वर्कआउट रूटीन की वजह से चोटिल होते जा रहे हैं।

ऐसे समय में जब रोहित शर्मा की टीम इंडिया पीठ और हैमस्ट्रिंग की चोटों से परेशान है, सहवाग ने एक बड़ा दावा किया और कहा कि क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और युवराज सिंह को अपने शानदार करियर में शायद ही कभी इस तरह की चोटों का सामना करना पड़ा हो।

और पढ़िए –IND vs AUS: मैदान पर कदम रखते ही विराट-रोहित और धोनी के खास क्लब में शामिल होंगे हार्दिक, पाएंगे बड़ी उपलब्धि

हर कोई विराट कोहली नहीं हो सकता- वीरेंद्र सहवाग

खेल के सभी प्रारूपों में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाने वाले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग ने स्वीकार किया कि उनके समय पर खिलाड़ी वैट लिफ्टिंग का समर्थन नहीं करते थे। उन्होंने विराट कोहली की फिटनेस की तारीफ की लेकिन ये भी कहा कि हर कोई उनकी तरह नहीं हो सकता है।

सहवाग ने टीआरएस क्लीप्स से कहा कि ‘ हम अपने समय पर कोई भी वैट ट्रेनिंग नहीं करते थे, लेकिन फिर भी पूरा दिन खेल लेते थे। ये विराट कोहली का फंडा हो सकता है लेकिन हर कोई कोहली नहीं होता। आपकों हर खिलाड़ी के हिसाब से अलग ट्रेनिंग रुटीन तैयार करना चाहिए।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 17, 2023 09:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें