Alex Hartley Retirement: इंग्लैंड की धाकड़ स्पिनर एलेक्स हार्टले ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड के साथ 2017 वनडे विश्व कप जीतने वाली बाएं हाथ की स्पिनर हार्टले ने कहा कि वह हंड्रेड के मौजूदा सीजन के बाद प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगी। हार्टले ने इस साल की शुरुआत में खेल से ब्रेक ले लिया था कि। उन्होंने कहा था कि वह मानसिक रूप से संघर्ष कर रही थीं।
द हंड्रेड में किया शानदार प्रदर्शन
इसके बाद वह द हंड्रेड में लौटीं। उन्होंने इस दौरान वेल्श फायर के लिए शानदार प्रदर्शन किया। यदि हार्टले को नॉकआउट चरण में जगह मिलती है तो उनका आखिरी मैच या तो ओवल में शनिवार के एलिमिनेटर में होगा, या फिर वह लॉर्ड्स में रविवार को होने वाले फाइनल में खेलेंगी।
हार्टले ने कहा- “मैं उत्साहित हूं और इसे मिस करूंगी। मैं इसके बारे में लंबे समय से सोच रही थी। मैं अपने जूते ऊपर लटका रही हूं। आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से संन्यास ले रही हूं। वेल्श फायर में मुझे इसका हर पल बेहद पसंद आया।”
जीत चुकी हैं 2017 वर्ल्ड कप
हार्टले ने 2016 और 2019 के बीच इंग्लैंड के लिए 28 वनडे और चार टी20 मैच खेले, जिसमें 2017 विश्व कप जीत उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए बेहद खास है। उन्होंने टूर्नामेंट में इंग्लैंड के 9 मैचों में से 8 में हिस्सा लिया। वह 10 विकेट के साथ टीम की दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं। उन्होंने लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल में हरमनप्रीत कौर का 51 रन पर महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किया था। इस मैच में इंग्लैंड ने 9 रन से जीत हासिल की थी।
सोफी एक्लेस्टोन के टीम में आने और शानदार प्रदर्शन करने के बाद हार्टले को अपनी जगह गंवानी पड़ी। इसके बाद उन्हें 2019 में सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट नहीं मिला। उन्होंने 2022 में फायर की टीम में शामिल होने से पहले हंड्रेड के पहले सीजन में थंडर और मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स का प्रतिनिधित्व किया।