ODI World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट के अनुसार ऐसा दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पहले मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उन्हें चोट के कारण पहले मैच से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में इंग्लैंड के लिए पहले मुकाबले में भारी मुश्किल आ गई है। विश्व कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबले कल यानी गुरुवार को दोपहर दो बजे शुरू होगा। इससे पहले आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कैप्टन मीट रखा गया था। बताया जा रहा है कि इसमें इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने ऐलान किया है कि चोट के कारण बेन स्टोक्स पहले मुकाबले से बाहर रहेंगे।
विश्व कप का लुत्फ उठाने के लिए फैंस तैयार
विश्व कप के आगाज से पहले देशभर में रोमांचित माहौल है। फैंस कल से विश्व कप का आनंद उठाने के लिए काफी उत्सुक हैं। क्रिकेट के शौकीन फैंस लंबे समय से विश्व कप का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में फैंस को सब्र का फल मिलने वाला है। विश्व कप के आगाज से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम को किसी दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। यहां ढोल-नगाड़े और गाजे-बाजे के साथ विश्व कप का आगाज होने वाला है। फैंस लगातार विश्व कप पर नजर गड़ाए बैठे हैं। विश्व के आगाज पर चार चांद लगाने के लिए देशभर के 6 सितारे भी अपनी कला का जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें:- Asian Games 2023: सेमीफाइनल के लिए भारत का शेड्यूल तय, जानें कब होगा मुकाबला
भारत विश्व कप का पहला मुकाबला 8 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करना भारत के लिए कठिन चुनौती होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया विश्व कप की सबसे सफल टीम है। वह अभी तक कुल 5 विश्व कप खिताब अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए खास प्लान की जरूरत पड़ेगी।