England Domestic One Day Cup 2023: इंग्लैंड में इन दिनों रॉयल वनडे कप खेला जा रहा है। 50 ओवर के इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड से युवा बल्लेबाज जेम्स ब्रेसी ने कमाल कर दिया है। ग्रुप बी के तहत खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने समरसेट के खिलाफ 224 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को 454 रनों तक पहुंचा दिया। इस खिलाड़ी ने पहले ओवर में हिटिंग की और आखिरी बॉल तक क्रीज पर टिका रहा।
It's James Bracey's world and we're living in it 🤯🤯
---विज्ञापन---He brings up his 𝐝𝐨𝐮𝐛𝐥𝐞 𝐜𝐞𝐧𝐭𝐮𝐫𝐲 off 141 balls with 2️⃣6️⃣ x 4️⃣s and 5️⃣ x 6️⃣s.
Stunning. Simply stunning.#GoGlos 💛🖤 pic.twitter.com/Q3pzQRtagf
---विज्ञापन---— Gloucestershire Cricket (@Gloscricket) August 13, 2023
जेम्स ब्रेसी ने लगाए 30 चौके और 5 छक्के
जेम्स ब्रेसी ने 151 बॉल पर 224 रन बनाए। उन्होंने 30 चौके और 5 छक्के जड़े। उनके दोहरे शतक के दम पर टीम ग्लूस्टरशायर ने 50 ओवर में 454 रन बनाए हैं। वह 224 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस खिलाड़ी ने मैदान के चारों तरफ शॉट खेले और दर्शकों का मनोरंजन किया।
James Bracey – 224* (151)
Simply one of the best List A innings you will ever see 😍#MBODC23 pic.twitter.com/0zv1aIgQKI
— Metro Bank One Day Cup (@onedaycup) August 13, 2023
कौन हैं जेम्स ब्रेसी
जेम्स ब्रेसी इंग्लैंड से आते हैं। 26 साल के इस खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए सिर्फ टेस्ट में खेला है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नेशनल टीम के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। वह सिर्फ 2 टेस्ट खेल पाए और टीम से ड्रॉप हो गए। अब वापसी के लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
END OF INNINGS | What. A. Performance.
James Bracey finishes on a remarkable 224* as Shire post a massive 454/3.#GoGlos 💛🖤 pic.twitter.com/WOFva4fwZ5
— Gloucestershire Cricket (@Gloscricket) August 13, 2023
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो ग्लूस्टरशायर ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 3 विकेट खोकर 454 रन बनाए हैं। टीम के लिए कप्तान जेम्स ब्रेसी के अलावा ओलीवर प्राइज ने 83 गेंद पर 77 रनों का योगदान दिया। आखिर में ग्रीम वैन बुरेन ने 12 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 35 रन बनाए। अब समरसेट की टीम 455 रनों के टागरेट का पीछा कर रही है।