Joe Root: इंग्लैंड में चल रहे द हंड्रेड मेंस टूर्नामेंट में एक धाकड़ बल्लेबाज ने शानदार पारी खेली। उनकी पारी देखकर फैंस भी हैरान रह गए, क्योंकि इस बल्लेबाज ने महज 35 गेंदों में ताबड़तोड़ 72 रन ठोक डाले। हालांकि आखिर तक चले इस मुकाबले में उनकी टीम को 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस बल्लेबाज की बैटिंग को सभी ने इन्जॉए किया।
जो रूट ने मचाया हाहाकार
दरअसल, द हंड्रेड टूर्नामेंट के 16वें मुकाबले में जो रूट ने अपनी पारी से सबको हैरान कर दिया। लंदन स्प्रिट और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच खेले गए मुकाबले में लंदन स्प्रिट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 195 रनों का विशाल स्कोर सेट किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स ने भी शानदार बल्लेबाजी की। मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरो जो रूट ने 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 35 गेंदों में 72 रन बनाए। हालांकि उनकी टीम 2 रनों से मुकाबला हार गई।
फैंस को आया मजा
बता दें कि जो रूट आमतौर पर तेज बल्लेबाजी के लिए नहीं जाने जाते हैं। लेकिन जिस तरह से उन्होंने पिछले कुछ दिनों में अपना खेल बदला है। उससे वह बहुत आक्रमक हो गए हैं। जो रूट ने हाल ही में एशेज सीरीज में भी बेजबॉल का जमकर इस्तेमाल किया था। रूट अब ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में जिस अंदाज में उन्होंने द हंड्रेड टूर्नामेंट में बल्लेबाजी की उसे देखकर सब हैरान रह गए।
जो रूट का करियर
बात अगर जो रूट के अंतरराष्ट्रीय करियर की जाए तो उन्होंने 135 टेस्ट मैचों की 247 पारियों में 11416 रन बनाए हैं। जिसमें 30 शतक और 60 अर्धशतक और पांच दोहरे शतक शामिल है। इसके अलावा 158 वनडे मैचों की 147 पारियों में 6207 रन बनाए हैं, जिनमें 16 शतक और 36 अर्धशतक सामिल हैं। वहीं 32 टी-20 मैचों की 30 पारियों में 893 रन बनाए हैं।
ये भी देखें: Asia Cup Breaking : 2 देशों ने अपना Squad बताया, ‘बाकी 4’ ने एशिया कप ‘फंसाया’! जानिए कैसे ?