---विज्ञापन---

ENG vs NZ: 100 वें मुकाबले में बटलर के बल्ले ने उगली आग…टी 20 वर्ल्ड कप में बना डाला बड़ा रिकॉर्ड…देखिए

ENG vs NZ: इंग्लैंड टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने T20 World Cup 2022 में आज न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 100वां टी 20 मुकाबला खेला और 73 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली। इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Nov 1, 2022 21:28
Share :
ENG vs NZ Jos Buttler score 73 run
ENG vs NZ Jos Buttler score 73 run

ENG vs NZ: इंग्लैंड टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने T20 World Cup 2022 में आज न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 100वां टी 20 मुकाबला खेला और 73 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली। इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और न्यूजीलैंड के सामने 180 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया है।

अभी पढ़ें उधार के जूतों से प्रैक्टिस करता था…पिता सैलून चलाते हैं…बेटे ने Team India में मारी धाकड़ एंट्री

---विज्ञापन---

 

100वें टी 20 में बटलर ने रचा नया कीर्तिमान

इंग्लैंड को 179 के लक्ष्य तक पहुंचाने में कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स के तूफानी अर्धशतक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपने करियर के 100वें टी 20 मैच में 73 रन बनाने के बाद जोस बटलर अब इंग्लैंड के लिए टी 20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके बल्ले से कुल 2486 रन निकले हैं।

जोस बटलर ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ओएन मॉर्गन को पीछे छोड़ा

जोस बटलर ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ओएन मॉर्गन को पीछे छोड़ा है। ओएन मोर्गन के नाम 2458 रन थे, लेकिन अब 73 रनों की बदौलत बटलर ने मॉर्गन को पीछे छोड़ दिया। इस लिस्ट में मॉर्गन के बाद एलेक्स हेल्स का नाम है, उन्होंने इंग्लैंड के लिए टी 20 में 1940 रन बनाए हैं।

बटलर ने ठोके 7 चौके 2 छक्के

न्यूजीलैंड के खिलाफ जोस बटलर ने मैदान की हर दिशा में शॉट्स खेले और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी। 73 रन बनाने के लिए उन्होंने 47 गेंद लीं। उनका स्ट्राइक रेट 155 से ऊपर का रहा। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 शानदार छक्के भी निकले।

अभी पढ़ें ENG vs NZ: बैट है या टेनिस का रैकेट! उछलती हुई गेंद पर Jos Buttler ने खड़े-खड़े जड़ दिया बेहतरीन छक्का, देखें Video

 

 

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Nov 01, 2022 03:31 PM
संबंधित खबरें