---विज्ञापन---

Emerging Asia Cup 2023: बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, धाकड़ बल्लेबाज को किया शामिल

नई दिल्ली: बांग्लादेश ने आगामी इमर्जिंग एशिया कप के लिए सौम्य सरकार को अपनी टीम में शामिल किया है। सैफ हसन के नेतृत्व में टीम में आठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और कई घरेलू खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि, सौम्या को ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी20 विश्व कप के दौरान अपने आखिरी मुकाबले के बाद से रन बनाने के […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 14, 2024 14:09
Share :
Emerging Asia Cup 2023 Saumya Sarkar
Emerging Asia Cup 2023 Saumya Sarkar

नई दिल्ली: बांग्लादेश ने आगामी इमर्जिंग एशिया कप के लिए सौम्य सरकार को अपनी टीम में शामिल किया है। सैफ हसन के नेतृत्व में टीम में आठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और कई घरेलू खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि, सौम्या को ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी20 विश्व कप के दौरान अपने आखिरी मुकाबले के बाद से रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा है।

हाल ही ठोका है शतक 

सौम्या की टीम में वापसी बांग्लादेश टीम प्रबंधन के अनुरोध के कारण हो सकती है। प्रबंधन चाहता है कि वह कुछ फॉर्म हासिल करें। सौम्या ने वर्तमान कोच चंडिका हथुरुसिंघे के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने शानदार शुरुआत की, लेकिन बाद में उनकी चमक फीकी पड़ गई। तब से उनका फॉर्म इतना गिर गया है कि पिछले सीजन के ढाका प्रीमियर लीग के दौरान उनके क्लब मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने भी उन्हें एक चरण में बाहर कर दिया था। हालांकि हाल ही उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में शतक ठोका है।

---विज्ञापन---

सैफ हसन होंगे कप्तान 

सैफ हसन टीम का नेतृत्व करेंगे। इसमें जाकिर हसन और महमूदुल हसन जॉय जैसे बल्लेबाज शामिल हैं। जाकिर को इस साल की शुरुआत में एकदिवसीय टीम में बुलाया गया था, लेकिन चोट के कारण वह बाहर हो गए। मोहम्मद नईम अगले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय मैचों के लिए सीनियर टीम में भी शामिल हैं। मेहदी हसन, परवेज हुसैन इमोन, मृत्युंजय चौधरी और सैफ उच्चतम स्तर पर खेल चुके हैं।

तीन अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल 

अनकैप्ड खिलाड़ियों में बल्लेबाज तंजीद हसन, शहादत हुसैन और अकबर अली हैं, जबकि तेज गेंदबाज रिपन मंडल और मुस्फिक हसन गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड की पसंद में से हैं। बांग्लादेश अपने शुरुआती मैच में 14 जुलाई को मेजबान श्रीलंका से भिड़ेगा। ओमान और अफगानिस्तान के खिलाफ उनके अन्य ग्रुप मैच 16 और 18 जुलाई को होंगे। प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें 21 जुलाई को होने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जबकि फाइनल 23 जुलाई को होगा।

---विज्ञापन---

टीम: सैफ हसन (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन, शहादत हुसैन, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, सौम्या सरकार, मेहदी हसन, रकीबुल हसन, मृत्युंजय चौधरी, तंजीम हसन, रिपन मोंडोल, मुसफिक हसन, अकबर अली, मोहम्मद नइम

(playideas.com)

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Jun 28, 2023 09:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें