---विज्ञापन---

Duleep Trophy 2023: नहीं चला पुजारा-सूर्या का जादू, साउथ जोन ने वेस्ट जोन को खिताबी मुकाबले में दी मात

Duleep Trophy 2023 Final: देश के प्रतिष्ठित डोमेस्टिक टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में हनुमा विहारी की अगुवाई वाली साउथ जोन टीम ने निर्णायक मैच में वेस्ट जोन को हराकर चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली। टीम की जीत के हीरो विधवाथ कावेरप्पा रहे जिन्हें 8 विकेट मिले। युवा गेंदबाज ने पूरे टूर्नामेंट में […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 16, 2023 12:44
Share :
Duleep Trophy 2023 Final South Zone

Duleep Trophy 2023 Final: देश के प्रतिष्ठित डोमेस्टिक टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में हनुमा विहारी की अगुवाई वाली साउथ जोन टीम ने निर्णायक मैच में वेस्ट जोन को हराकर चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली। टीम की जीत के हीरो विधवाथ कावेरप्पा रहे जिन्हें 8 विकेट मिले। युवा गेंदबाज ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिलाब से भी नवाजा गया।

मैच का लेखा-जोखा

मैच की पहली पारी में साउथ जोन सिर्फ 213 रन बना पाई थी। हनुमा विहारी ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए थे।जवाब में वेस्ट जोन की पारी 146 रन पर खत्म हो गई। पृथ्वी शॉ ने (65) रन बनाए। विधाथ कावेरप्पा ने साउथ जोन के लिए 7 विकेट झटके।

---विज्ञापन---

साउथ जोन ने दूसरी पारी में 230 रन बनाए और वेस्ट जोन को 298 रन का लक्ष्य दिया। वासुकि कौशिक और साई किशोर ने दूसरी पारी में 4-4 विकेट लिए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट जोन की टीम सिर्फ 222 रन ही बना सकी। इसके चलते साउथ जोन को 75 रनों से जीत हासिल हुई।

सूर्या-पुजारा रहे फ्लॉप

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव से वेस्ट जोन की टीम को काफी उम्मीदें थी। लेकिन वे इस पर खरे नहीं उतरे। पुजारा ने पहली पारी में मात्र 9 रन बनाए वहीं दूसरी पारी में जब टीम को बड़े रनों की जरुरत थी तब भी वे मात्र 15 रन का ही योगदान दे पाए। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने पहली पारी में 8 वहीं दूसरी इनिंग में सिर्फ 4 रन ही बनाए। ऐसे में टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 16, 2023 12:44 PM
संबंधित खबरें